करवाचौथ पर बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस बार मंगलसूत्र नहीं बल्कि गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन लाये हैं।
पत्नी वर्किंग वुमन हैं तो गोल्ड-डायमंड पर इस तरह की स्टड इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। जूलरी शॉप पर 10-15 हजार में मिलते-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। इसे एथिनक-वेस्टर्न दोनों संग पहनें।
आजकल गोल्ड बाली डिजाइन का ट्रेंड फिर से लौट आया है। ये छोटी जरूरी होती हैं लेकिन शानदार लुक देती हैं। आप 7-10 हजार मेंं इसे खरीद सकती हैं।
इयररिंग्स की ये डिजाइन काफी यूनिक हैं जहां गोल्ड प्लेट को ब्लैक धागों के साथ तैयार किया गया है। अगर इयररिंग्स में कुछ डिफरेंट ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
बटर बोहो शेप पर ऐसा लॉन्ग इयररिंग्स काफी यूनिक है। अगर महफिल में सबसे अलग दिखना है तो इसे चुनें। ऐसा इयररिंग्स खरीदने के साथ आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
दुल्हन बनने वाली हैं तो ट्रेडिशनल फ्लावर पैर्टन पर ऐसी इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये काफी हैवी होती हैं और हर साड़ी के साथ खिलती हैं।
वर्किंग वुमन फ्लोरल आर्ट पर तैयार ऐसी गोल्ड इयररिंग्स भी चुन सकती हैं। ये आउटफिट के साथ चेहरे को काफी यूनिक बनाती है। बजट कम है तो आर्टफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
लॉन्ग इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आते हैं,अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इल बार लीफ पैर्टन पर घुंघुरू डिजाइन इयररिंग्स पहनें। ये कापी प्यारा लुक देते हैं।