मंगलसूत्र नहीं करवाचौथ पर बीवी को गिफ्ट करें Designer Gold Earrings
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स
करवाचौथ पर बीवी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस बार मंगलसूत्र नहीं बल्कि गोल्ड इयररिंग्स गिफ्ट करें। आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन लाये हैं।
Image credits: social media
Hindi
लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन 2024
पत्नी वर्किंग वुमन हैं तो गोल्ड-डायमंड पर इस तरह की स्टड इयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं। जूलरी शॉप पर 10-15 हजार में मिलते-जुलती डिजाइन मिल जाएगी। इसे एथिनक-वेस्टर्न दोनों संग पहनें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स हुकप्स डिजाइन
आजकल गोल्ड बाली डिजाइन का ट्रेंड फिर से लौट आया है। ये छोटी जरूरी होती हैं लेकिन शानदार लुक देती हैं। आप 7-10 हजार मेंं इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मॉडर्न इयररिंग्स डिजाइन
इयररिंग्स की ये डिजाइन काफी यूनिक हैं जहां गोल्ड प्लेट को ब्लैक धागों के साथ तैयार किया गया है। अगर इयररिंग्स में कुछ डिफरेंट ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
बटर बोहो शेप पर ऐसा लॉन्ग इयररिंग्स काफी यूनिक है। अगर महफिल में सबसे अलग दिखना है तो इसे चुनें। ऐसा इयररिंग्स खरीदने के साथ आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्राइडल गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन
दुल्हन बनने वाली हैं तो ट्रेडिशनल फ्लावर पैर्टन पर ऐसी इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये काफी हैवी होती हैं और हर साड़ी के साथ खिलती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल गोल्ड इयररिंग डिजाइन
वर्किंग वुमन फ्लोरल आर्ट पर तैयार ऐसी गोल्ड इयररिंग्स भी चुन सकती हैं। ये आउटफिट के साथ चेहरे को काफी यूनिक बनाती है। बजट कम है तो आर्टफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड इयररिंग्स फॉर वुमन
लॉन्ग इयररिंग्स महिलाओं को खूब पसंद आते हैं,अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इल बार लीफ पैर्टन पर घुंघुरू डिजाइन इयररिंग्स पहनें। ये कापी प्यारा लुक देते हैं।