Hindi

सालों तक साफ रहेगा टंकी का पानी, सिंटेक्स को साफ करने अपनाएं ये तरीके

Hindi

काई से बचने करें ये काम

सिंटेक्स की टंकी के कोनों में अक्सर काई लग जाती है। इससे बचने के लिए आप एक जामुन की लकड़ी टंकी में डाल दें। इससे सिंटेक्स में कभी भी काई नहीं लगेगी।

Image credits: Social media
Hindi

स्क्रबिंग

टंकी को पूरी तरह से खाली कर दें और अंदर की सतह पर नर्म-ब्रिसल वाले ब्रश से मैन्युअल रूप से साफ करें। इसके लिए आप बेकिंग सोडा या हल्के डिटर्जेंट को मिक्स करके उपयोग करें।

Image credits: Social media
Hindi

कीटाणुनाशकों का उपयोग

क्लोरीन ब्लीच को पानी में मिलाएं और टैंक सतहों को साफ करें। इसे 2 घंटे तक लगा रहने दें और अच्छी तरह धो लें। ये टैंक को कीटाणुरहित करता है और बैक्टीरिया, शैवाल और वायरस को मारता है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रेशर क्लीनिंग

टैंक की दीवारों और बेस पर स्प्रे करने, गंदगी और मलबे को हटाने के लिए प्रेशर वॉशर कर सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सिरका और बेकिंग सोडा घोल

सिरका और बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर घोल बनाएं, फिर टैंक के अंदरूनी हिस्से को साफ करें। बाद में इसे अच्छे से धो लें।

Image credits: Social media
Hindi

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

सिंटेक्स की टंकी को साफ करने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड को पानी में मिलाकर टंकी में डालें और स्क्रब से साफ करें। इससे टंकी नई जैसी चमकने लगती है।

Image credits: Social media
Hindi

वैक्यूम क्लीनिंग

सिंटेक्स टैंक से सारी गंदगी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इससे फर्श पर अवशेष और जमी मिट्टी को साफ किया जा सकता है। 

Image Credits: Social media