सादगी की दिखेंगी मूरत, जब शादी में पहनेंगी अदिति राव जैसा टिशू लहंगा
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
अदिति राव हैदरी की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगे में लगीं परी सी प्यारी
अदिति राव हैदरी ने अपने बिग डे के लिए लाल-पीला रंग छोड़ गोल्डन कलर चुना। उन्होंने टिशू फैब्रिक में बेज (सटल गोल्ड) कलर का लहंगा पहना। जिसमें नीचे बॉर्डर पर सटल सी लेस लगी है।
Image credits: Instagram
Hindi
घेरदार लहंगा लुक
अदिति राव हैदरी का ये बेज कलर का घेरदार लहंगा वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो टिशू फैब्रिक एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Image credits: Instagram
Hindi
कलीदार या ओरेब कट लहंगा पहनें
वेडिंग डे के लिए टिशू फैब्रिक में आप या तो कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं या फिर ओरेब कट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, ओरेब कट में घेर थोड़ा कम आता है।
Image credits: Instagram
Hindi
एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और टिशू चुन्नी की पेयर
अदिति राव ने अपने सिंपल लहंगे के साथ गोल्डन कलर में एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया और शोल्डर पर ओपन रखते हुए टिशू की ही चुन्नी पेयर की। आप भी ऐसा लुक ट्राई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
साउथ इंडियन लुक में लगीं प्यारी
अदिति राव हैदरी एकदम प्यारी सी साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं। उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट कर लंबी चोटी बनाई और गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगे के साथ पेयर किया चोकर सेट और झुमकी
अदिति राव हैदरी ने अपने लुक को एकदम सटल रखते हुए गोल्ड बेस में रूबी और मोती का चोकर सेट पहना और इसी से मैच करती हुई छोटी सी झुमकी पेयर की। जिसमें कुंदन के स्टोन भी लगे हैं।