बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है।
अदिति राव हैदरी ने अपने बिग डे के लिए लाल-पीला रंग छोड़ गोल्डन कलर चुना। उन्होंने टिशू फैब्रिक में बेज (सटल गोल्ड) कलर का लहंगा पहना। जिसमें नीचे बॉर्डर पर सटल सी लेस लगी है।
अदिति राव हैदरी का ये बेज कलर का घेरदार लहंगा वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो टिशू फैब्रिक एक बेहतरीन ऑप्शन है।
वेडिंग डे के लिए टिशू फैब्रिक में आप या तो कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं या फिर ओरेब कट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, ओरेब कट में घेर थोड़ा कम आता है।
अदिति राव ने अपने सिंपल लहंगे के साथ गोल्डन कलर में एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया और शोल्डर पर ओपन रखते हुए टिशू की ही चुन्नी पेयर की। आप भी ऐसा लुक ट्राई करें।
अदिति राव हैदरी एकदम प्यारी सी साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं। उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट कर लंबी चोटी बनाई और गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया।
अदिति राव हैदरी ने अपने लुक को एकदम सटल रखते हुए गोल्ड बेस में रूबी और मोती का चोकर सेट पहना और इसी से मैच करती हुई छोटी सी झुमकी पेयर की। जिसमें कुंदन के स्टोन भी लगे हैं।