Hindi

सादगी की दिखेंगी मूरत, जब शादी में पहनेंगी अदिति राव जैसा टिशू लहंगा

Hindi

अदिति राव हैदरी की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगे में लगीं परी सी प्यारी

अदिति राव हैदरी ने अपने बिग डे के लिए लाल-पीला रंग छोड़ गोल्डन कलर चुना। उन्होंने टिशू फैब्रिक में बेज (सटल गोल्ड) कलर का लहंगा पहना। जिसमें नीचे बॉर्डर पर सटल सी लेस लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

घेरदार लहंगा लुक

अदिति राव हैदरी का ये बेज कलर का घेरदार लहंगा वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो टिशू फैब्रिक एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

कलीदार या ओरेब कट लहंगा पहनें

वेडिंग डे के लिए टिशू फैब्रिक में आप या तो कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं या फिर ओरेब कट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, ओरेब कट में घेर थोड़ा कम आता है।

Image credits: Instagram
Hindi

एल्बो स्लीव्स ब्लाउज और टिशू चुन्नी की पेयर

अदिति राव ने अपने सिंपल लहंगे के साथ गोल्डन कलर में एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया और शोल्डर पर ओपन रखते हुए टिशू की ही चुन्नी पेयर की। आप भी ऐसा लुक ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

साउथ इंडियन लुक में लगीं प्यारी

अदिति राव हैदरी एकदम प्यारी सी साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं। उन्होंने बालों को सेंटर पार्ट कर लंबी चोटी बनाई और गजरा लगाकर अपने लुक को पूरा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे के साथ पेयर किया चोकर सेट और झुमकी

अदिति राव हैदरी ने अपने लुक को एकदम सटल रखते हुए गोल्ड बेस में रूबी और मोती का चोकर सेट पहना और इसी से मैच करती हुई छोटी सी झुमकी पेयर की। जिसमें कुंदन के स्टोन भी लगे हैं।

Image credits: Instagram

Striped से लेकर Embroidery तक, नवरात्रि में पहनें Celebs सी 8 साड़ी

हार-अंगूठी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Bangles Design

फर्नीचर की चमक 100 साल रहेगी बरकार, इन DIY से करें साफ

स्टाइलिश और किफायती, 200 रुपए में खरीदें Latest Earrings Design