Striped से लेकर Embroidery तक, नवरात्रि में पहनें Celebs सी 8 साड़ी
Hindi

Striped से लेकर Embroidery तक, नवरात्रि में पहनें Celebs सी 8 साड़ी

ग्रीन-पिंक स्ट्राइप्ड सिल्क साड़ी
Hindi

ग्रीन-पिंक स्ट्राइप्ड सिल्क साड़ी

महाराष्ट्र CM के यहां गणपति पूजन में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का ग्रीन-पिंक साड़ी वाकई फैशनेबल गर्ल्स के लिए नया फैशन आइडिया क्रिएट कर रहा है। ऐसा लुक नवरात्रि के लिए रीक्रिएट करें।

Image credits: our own
रेड एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी

एक्ट्रेस दिव्या खोसला की रेड सिल्वर जरी से सजी एंब्रॉयडरी साड़ी लुक को क्लासी बना रही है। आप मां की वॉर्डरोब से ऐसी साड़ी पर डिजाइनर ब्लाउज पहन सज सकती हैं।

Image credits: our own
लाइट एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

लाइट एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

आशा भोंसले की पोती जनाई भोंसले की पाउडर ब्लू कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में लाइट पिंक थ्रेंड एंब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है। कर्वी गर्ल नवरात्रि 2024 में ऐसी साड़ी पहन स्टाइलिश डीवा लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

येलो-ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी

नवरात्रि में हैवी साड़ी पहनें बिना ही स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सिल्क की येलो-ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी या फिर पिंक-येलो का कॉम्बिनेशन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी

प्रिंटेड सिल्क साड़ी पहनने के बजाय आप मार्केट में मिलने वाली मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ मोती वाला चोकर पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी

हल्की साड़ियों में आजकल एंब्रॉयडरी का चलन बढ़ गया है। आप भी खास लुक के लिए दिव्या खोसला की पीच टिशू सिल्क एंब्रॉयडरी साड़ी के लुक को कुंदन हार संग पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन नेट एंब्रॉयडरी

गोल्डन नेट एंब्रॉयडी नवरात्रि के साथ अन्य फेस्टिवल में भी पहने जा सकते हैं। ऐसे लुक में हल्की ज्वेलरी भी खूब जमेगी।

Image credits: instagram

हार-अंगूठी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Bangles Design

फर्नीचर की चमक 100 साल रहेगी बरकार, इन DIY से करें साफ

स्टाइलिश और किफायती, 200 रुपए में खरीदें Latest Earrings Design

मंगलसूत्र नहीं करवाचौथ पर बीवी को गिफ्ट करें Designer Gold Earrings