Hindi

हार-अंगूठी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकेंगी ऐसे Bangles Design

Hindi

लेटेस्ट बैंगल डिजाइन

आउटफिट और जूलरी जितनी अच्छी हो लेकिन अगर डिजाइनर बैंगल न तो बात नहीं बनती । ऐसे में आपके लिए डिजाइनर गोल्ड कड़ा डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ट्रेंडी बैंगल डिजाइन

जालीदार पैर्टन पर इस तरह की बैंगल डिजाइन हैवी लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर इसे खरीदती हैं तो साथ में चूड़ियां नहीं पहननी पड़ेगी। ये साड़ी के साथ काफी प्यारा लुक देगा। 

Image credits: insta
Hindi

यूनिक बैंगल डिजाइन

वहीं ज्यादा जूलरी पहनना नहीं पसंद है ब्रेसलेट डिजाइन में इस तरह का बैंगल पहन सकती हैं। ऐसे कड़े वेस्टर्न आउटफिट के साथ ज्यादा प्यारे लगते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्टाइलिश बैंगल डिजाइन

हैवी कड़े चाहिए तो पत्ती डिजाइन में इसे चुनें। जहां स्टोनवर्क पर काफी सुंदर वर्क किया गया है। ऐसे कड़े थोड़े महंगे होंगे लेकिन आप इसे किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

क्लासिक बैंगल डिजाइन

ट्रेडिशनल जूलरी डिजाइन में ऐसे बैंगल्स काफी प्यारे लगते हैं। जहां पिंक नग के साथ कमल डिजाइन दी गई  है। आप आर्टफिशियल भी ऐसे कड़े खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्ड कड़ा डिजाइन

पतली पत्ती डिजाइन सिल्वर नगे के कड़े काफी प्यारे लग रहे हैं। अगर आप कुछ सिंपल-सोबर डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। ड्यूप में 500 के अंदर ऐसे बैंग्ल्स मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

कड़े की लेटेस्ट न्यू डिजाइन

राउंड गोल्ड और हैवी स्टोनवर्क पर ये बैंगल्स काफी प्यारे लग रहे हैं। जहां गोल्ड-पर्ल का एक्सट्रा वर्क किया गया है। अगर आप कुछ भारी पहनना चाहती हैं तो इसे कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर हैवी बैंगल डिजाइन

ट्रेडिशनल जूलरी डिजाइन पर ऐसा बैंगल्स ब्राइड टू बी के लिए परफेक्ट है। आप पर्ल वर्क पर ऐसे कड़े चुन सकती हैं। ये हाथों को गॉर्जियस लुक देने के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: insta

फर्नीचर की चमक 100 साल रहेगी बरकार, इन DIY से करें साफ

स्टाइलिश और किफायती, 200 रुपए में खरीदें Latest Earrings Design

मंगलसूत्र नहीं करवाचौथ पर बीवी को गिफ्ट करें Designer Gold Earrings

सालों तक साफ रहेगा टंकी का पानी, सिंटेक्स को साफ करने अपनाएं ये तरीके