आउटफिट और जूलरी जितनी अच्छी हो लेकिन अगर डिजाइनर बैंगल न तो बात नहीं बनती । ऐसे में आपके लिए डिजाइनर गोल्ड कड़ा डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप चुन सकती हैं।
जालीदार पैर्टन पर इस तरह की बैंगल डिजाइन हैवी लुक देने के लिए बेस्ट है। अगर इसे खरीदती हैं तो साथ में चूड़ियां नहीं पहननी पड़ेगी। ये साड़ी के साथ काफी प्यारा लुक देगा।
वहीं ज्यादा जूलरी पहनना नहीं पसंद है ब्रेसलेट डिजाइन में इस तरह का बैंगल पहन सकती हैं। ऐसे कड़े वेस्टर्न आउटफिट के साथ ज्यादा प्यारे लगते हैं।
हैवी कड़े चाहिए तो पत्ती डिजाइन में इसे चुनें। जहां स्टोनवर्क पर काफी सुंदर वर्क किया गया है। ऐसे कड़े थोड़े महंगे होंगे लेकिन आप इसे किसी भी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ट्रेडिशनल जूलरी डिजाइन में ऐसे बैंगल्स काफी प्यारे लगते हैं। जहां पिंक नग के साथ कमल डिजाइन दी गई है। आप आर्टफिशियल भी ऐसे कड़े खरीद सकती हैं।
पतली पत्ती डिजाइन सिल्वर नगे के कड़े काफी प्यारे लग रहे हैं। अगर आप कुछ सिंपल-सोबर डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं। ड्यूप में 500 के अंदर ऐसे बैंग्ल्स मिल जाएंगे।
राउंड गोल्ड और हैवी स्टोनवर्क पर ये बैंगल्स काफी प्यारे लग रहे हैं। जहां गोल्ड-पर्ल का एक्सट्रा वर्क किया गया है। अगर आप कुछ भारी पहनना चाहती हैं तो इसे कैरी करें।
ट्रेडिशनल जूलरी डिजाइन पर ऐसा बैंगल्स ब्राइड टू बी के लिए परफेक्ट है। आप पर्ल वर्क पर ऐसे कड़े चुन सकती हैं। ये हाथों को गॉर्जियस लुक देने के लिए बेस्ट हैं।