Hindi

मोती-सा फेस में आएगा ग्लो, फॉलों करें Aditi rao Hydari के मेकअप Tips

Hindi

अदिति राव का ब्राइडल मेकअप

अदिति राव ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली है। ब्राइडल लुक में अदिति का सिंपल मेकअप  लुक उन्हें क्लासी ग्लो दे रहा है। आप भी अदिति के मेकअप लुक को फॉलो कर सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्किन करें मॉस्चराइज

अदिति मेकअप के पहले स्टेप में स्किन को मॉस्चराइज करती हैं ताकि मेकअप के लिए स्मूथ बेस तैयार हो सके। वहीं फेस में प्राइमर लगाना अदिति पसंद नहीं करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आईब्रो मेकअप

आदिति आईब्रो मेकअप के लिए दो कलर शेड इस्तेमाल करती हैं। इससे उनकी भौंहे भरी हुई और आर्कषक दिखती हैं। आप आईब्रो पेंसिल की मदद से हल्की आईब्रो को शेड दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रीमी कंसीलर एंड ब्लश

अदिति चेहरे में कम मात्रा में फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं। वहीं ब्लश और कंसीलर लिक्विड फॉर्म में होता है ताकि उनके चेहरे को नैचुरल लुक मिल सके। 

Image credits: instagram
Hindi

आंखों के सेंटर में मस्कारा

पूरी आईलैश की बजाय अदिति को आईलैश के सेंटर में मस्कारा लगाना पसंद है। इससे उनकी आंखों को  हिरनी जैसी doe-eyed लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड और डार्क शेड लिपिस्टक

अदिति राव हैदरी वैसे तो न्यूड और ब्राउन लिपिस्टिक शेड की दीवानी हैं लेकिन आउटफिट के मुताबिक सुर्ख लाल रंग भी कई मौकों पर पेयर करती दिखती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पाउडर मेकअप

क्रीमी मेकअप को फेस में दिनभर टिकाने के लिए अदिति मेकअप के बाद पाउडर मेकअप का भी इस्तेमाल करती हैं। इससे मेकअप जल्दी नहीं खराब होता है।

Image credits: Our own

Aditi Rao Hydari के 10 बेस्ट साड़ी डिज़ाइन: Golden Saree पर आएगा दिल

Alia ने डेढ़ साल की Raha को पहनाया सादा सूट, कीमत सुन झन्ना जाएगा माथा

फलक से उतरी परी लगेंगी आप, पहनें Aditi Rao Hydari जैसी जूलरी

सादगी की दिखेंगी मूरत, जब शादी में पहनेंगी अदिति राव जैसा टिशू लहंगा