Alia ने डेढ़ साल की Raha को पहनाया सादा सूट, कीमत सुन झन्ना जाएगा माथा
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
राहा कपूर का अप टू डेट फैशन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी से अपनी बेटी राहा कपूर के फैशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में राहा का अप टू डेट ट्रेडिशलन अटायर देखने को मिला। जो कि बहुत ही स्टनिंग है।
Image credits: instagram
Hindi
पैरेट ग्रीन स्लीवलेस सूट
गणपति पूजा के लिए कपूर हाउस पहुंचीं राहा ने इस ओकेजन के लिए पैरेट ग्रीन कलर का स्लीवलेस कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट कैरी किया था। जो कि उनपर बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सूट की कीमत कितनी?
आलिया भट्ट ने बेटी के लिए seeaash.in से खास कस्टम मेड मिनी सेज पिंटक एम्बेलिश्ड कुर्ता सेट बनवाया था। जिसकी मूल कीमत 17,500 INR बताई जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
सॉफ्ट कॉटन ब्लेंड फैब्रिक
डेढ साल की राहा के इस सूट को सॉफ्ट कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बनाया गया है। साथ ही इसके दुपट्टे में फ्लोरल आर्ट वर्क ऐड किया गया है। जो कि इसे बहुत ही यूनिक बना रहा है।
Image credits: social media
Hindi
जीरो नेक कट आउट
पैरेट ग्रीन कलर के कुर्ते पर सेम मैचिंग वाली लाइनिंग की डिटेलिंग है। साथ ही इसकी नेकलाइन जीरो रखते हुए फ्रंट में कट आउट दिया गया है। जो कि इसे डीसेंट लुक दे रहा है।
Image credits: social media
Hindi
हाई-फाई और लेटेस्ट फैशन
ओवरऑल राहा कपूर द्वारा पहना गया ये स्टाइलिश थ्री पीस सूट बहुत ही शानदार है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट अपनी तरह बेटी का फैशन भी काफी हाई-फाई और लेटेस्ट रखना चाहती हैं!