Hindi

Alia ने डेढ़ साल की Raha को पहनाया सादा सूट, कीमत सुन झन्ना जाएगा माथा

Hindi

राहा कपूर का अप टू डेट फैशन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी से अपनी बेटी राहा कपूर के फैशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में राहा का अप टू डेट ट्रेडिशलन अटायर देखने को मिला। जो कि बहुत ही स्टनिंग है। 

Image credits: instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन स्लीवलेस सूट

गणपति पूजा के लिए कपूर हाउस पहुंचीं राहा ने इस ओकेजन के लिए पैरेट ग्रीन कलर का स्लीवलेस कुर्ता, पैंट और दुपट्टा सेट कैरी किया था। जो कि उनपर बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सूट की कीमत कितनी?

आलिया भट्ट ने बेटी के लिए seeaash.in से खास कस्टम मेड मिनी सेज पिंटक एम्बेलिश्ड कुर्ता सेट बनवाया था। जिसकी मूल कीमत 17,500 INR बताई जा रही है। 

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट कॉटन ब्लेंड फैब्रिक

डेढ साल की राहा के इस सूट को सॉफ्ट कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बनाया गया है। साथ ही इसके दुपट्टे में फ्लोरल आर्ट वर्क ऐड किया गया है। जो कि इसे बहुत ही यूनिक बना रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

जीरो नेक कट आउट

पैरेट ग्रीन कलर के कुर्ते पर सेम मैचिंग वाली लाइनिंग की डिटेलिंग है। साथ ही इसकी नेकलाइन जीरो रखते हुए फ्रंट में कट आउट दिया गया है। जो कि इसे डीसेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

हाई-फाई और लेटेस्ट फैशन

ओवरऑल राहा कपूर द्वारा पहना गया ये स्टाइलिश थ्री पीस सूट बहुत ही शानदार है। ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट अपनी तरह बेटी का फैशन भी काफी हाई-फाई और लेटेस्ट रखना चाहती हैं!

Image credits: social media

फलक से उतरी परी लगेंगी आप, पहनें Aditi Rao Hydari जैसी जूलरी

सादगी की दिखेंगी मूरत, जब शादी में पहनेंगी अदिति राव जैसा टिशू लहंगा

Striped से लेकर Embroidery तक, नवरात्रि में पहनें Celebs सी 8 साड़ी

हार-अंगूठी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी ऐसे Bangles Design