अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 4 साल के लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने तेलंगाना स्थित रंगनायक स्वामी मंदिर में सात फेरे लिए जो चर्चा में है।
अगर आप भी अदिति राव की तरह सादगी से शादी करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन 5 मंदिरों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां शादी करने का सपना हर कपल देखता है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
तिरुमाला मंदिर घूमने दूर-दूर से लोग आते हैं, अगर भगवान के समक्ष लाइफ के इस पल को खास बनाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। यहां पर हर साल लाखों शादियां आयोजित की जाती हैं।
भगवान शिव को समर्पित मंग्तेश्वर मंदिर में शादी करने की बात ही अलग है। मंदिर सुबह 6 शाम 5 बजे तक खुलता है। ये मंदिर इतना खूबसूरत है कि आपका दिन और भी स्पेशल बन जाएगा।
इस मंदिर की खूबसूरती के आगे डेस्टिनेशन वेडिंग फेल है। मार्बल से तैयार ये मंदिर हर साल लाखों शादियों का गवाह बनता है। अगर आप शादी अलग तरीके से करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।
देवभूमि स्थित त्रिणगुनायारण मंदिर में साक्षात शिव जी माता पार्वती ने सात फेरे लिये थे। यहां पर का खर्चा बेहद कम है,आप 2-3 हजार में यहां शादी कर सकते हैं। ये कपल्स के बीच पॉपुल है।
अगर आप दिल्ली में वेडिंग डेस्टीनेशन ढूंढ रहे हैं तो इस्कॉन मंदिर चुन सकते हैं। ये अपनी वास्तुकला के लिए फेमस है। यहां पर आपको हर जरूरी सुविधा आराम से मिल जाएगी।