अब बचेगा लाखों का खर्चा ! अदिति राव जैसे इन 5 मंदिरों में रचाएं शादी
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने की शादी
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 4 साल के लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने तेलंगाना स्थित रंगनायक स्वामी मंदिर में सात फेरे लिए जो चर्चा में है।
Image credits: Instagram
Hindi
भारत के किन मंदिरों में हो सकती है शादी
अगर आप भी अदिति राव की तरह सादगी से शादी करना चाहते हैं तो हम आपके लिए उन 5 मंदिरों की लिस्ट लेकर आए हैं। जहां शादी करने का सपना हर कपल देखता है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में।
Image credits: Instagram
Hindi
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला मंदिर
तिरुमाला मंदिर घूमने दूर-दूर से लोग आते हैं, अगर भगवान के समक्ष लाइफ के इस पल को खास बनाना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। यहां पर हर साल लाखों शादियां आयोजित की जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मध्य प्रदेश का मंग्तेश्वर मंदिर
भगवान शिव को समर्पित मंग्तेश्वर मंदिर में शादी करने की बात ही अलग है। मंदिर सुबह 6 शाम 5 बजे तक खुलता है। ये मंदिर इतना खूबसूरत है कि आपका दिन और भी स्पेशल बन जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
तमिननाडु स्थित बृहदेश्वर मंदिर
इस मंदिर की खूबसूरती के आगे डेस्टिनेशन वेडिंग फेल है। मार्बल से तैयार ये मंदिर हर साल लाखों शादियों का गवाह बनता है। अगर आप शादी अलग तरीके से करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
उत्तराखड का त्रिणगुनायारण मंदिर
देवभूमि स्थित त्रिणगुनायारण मंदिर में साक्षात शिव जी माता पार्वती ने सात फेरे लिये थे। यहां पर का खर्चा बेहद कम है,आप 2-3 हजार में यहां शादी कर सकते हैं। ये कपल्स के बीच पॉपुल है।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली इस्कॉन मंदिर
अगर आप दिल्ली में वेडिंग डेस्टीनेशन ढूंढ रहे हैं तो इस्कॉन मंदिर चुन सकते हैं। ये अपनी वास्तुकला के लिए फेमस है। यहां पर आपको हर जरूरी सुविधा आराम से मिल जाएगी।