भगवान गणेश की कृपा आप पर सदैव बनी रहे, आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास हो। अनंत चतुर्दशी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
भगवान की अनंत और असीम कृपा आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए, आपके सभी कष्ट दूर हों और आपका जीवन सुखमय हो!
अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन, हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दें अर्पण, अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई।
कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्द का नाश, चिंतामण कर दो कृपा, पुण्य कर दो सब काज, हैप्पी अनंत चतुर्दशी!
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है।
उम्मीद के हजारों फूल खिलें, कभी न हो आपका दुखों से सामना, यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना, रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो, चारों ओर आपकी ही तरक्की की बात हो, जब भी कोई मुश्किल आए, भगवान गणेश हमेशा आपके साथ हो!
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता। जय गणपति देवा। अनंत चतुर्दशी की बधाई!
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो, आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो, आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना, गणपति बाप्पा मोरया।
अब बचेगा लाखों का खर्चा ! अदिति राव जैसे इन 5 मंदिरों में रचाएं शादी
चमचमाते 7 गोल्डन ब्लाउज डिजाइन, साड़ी-लहंगा संग पहनकर लगेंगी सोनपरी
मोती-सा फेस में आएगा ग्लो, फॉलों करें Aditi rao Hydari के मेकअप Tips
Aditi Rao Hydari के 10 बेस्ट साड़ी डिज़ाइन: Golden Saree पर आएगा दिल