Hindi

गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद किस तरह यूज करें मिट्टी और पानी

Hindi

घर पर करें गणपति विसर्जन

नदियों को प्रदूषित होने से बचने के लिए आप घर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाल्टी में शुद्ध जल लें और इसमें गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करें।

Image credits: social media
Hindi

किस तरह यूज करें जल और मिट्टी

अगर आपने घर पर गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया है, तो इस पानी को आप गमले में डाल सकते हैं और मिट्टी को भी गमले में डालकर पौधे लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खाद बनाएं

गणपति विसर्जन के बाद जो मिट्टी बची है, उसमें उर्वरक और नेचुरल फर्टिलाइजर डालकर आप अपने पेड़ पौधों के लिए खाद बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दीयों का निर्माण करें

विसर्जन के बाद पानी को पेड़ पौधों में डालने के बाद जो मिट्टी बचे उससे आप होममेड दीए बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल आरती या घर को रोशनी देने के लिए करें।

Image credits: social media
Hindi

चूल्हा बनाएं

अगर आपकी गणपति जी की प्रतिमा बड़ी है और विसर्जन के बाद ढेर सारी मिट्टी बच गई है, तो आप इस मिट्टी से चूल्हा बनाकर इसका इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बीज डालें

मिट्टी के गणेश जी का विसर्जन करने के बाद आप पानी को सेपरेट करके मिट्टी में कुछ बीज डाल सकते हैं और इसमें पौधे लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भूलकर भी तुलसी में ना डालें विसर्जन का पानी और मिट्टी

गणपति जी की प्रतिमा के विसर्जन का पानी या मिट्टी तुलसी के पौधे में कभी भी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार यह वर्जित माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अमोनिया बाइकार्बोनेट का करें इस्तेमाल

अगर आप घर पर गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं और इसे जल्दी डिसोल्व करना चाहते हैं, तो पानी में थोड़ा सा अमोनिया बाइकार्बोनेट डालें, इससे प्रतिमा जल्दी घुल जाती है।

Image credits: social media

डिजाइनर चश्मों के शौकीन PM Modi ! यहां चेक करें शानदार कलेक्शन

सादगी संग स्टाइल भी ! यहां देखें PM Modi का वॉच-पेन कलेक्शन

PM मोदी के स्टाइलिश साफे का सीक्रेट, कीमत और डिजाइनर का खुलासा!

10 PHOTOS:विदेश दौरे पर PM Modi पहनते हैं इन 3 कलर के सूट-बूट