सादगी संग स्टाइल भी ! यहां देखें PM Modi का वॉच-पेन कलेक्शन
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
PM मोदी का जन्मदिन
17 सितंबर को प्रधानमंत्री मंदिर 74 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको पीएम के लाइफस्टाइल से रुबरू कराएंगे जिसे देख आप चौक जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
घड़ी के शौकीन पीएम मोदी
पीएम मोदी के लुक और उनसी जुड़ी बातें जानने के लिए लोग अक्सर एक्साइटेड रहते हैं। उनके लुक से घड़ी तक हमेशा चर्चा का विषय बन जाती है।
Image credits: social media
Hindi
किस कंपनी की घड़ी पहनते पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी को घड़ी पहनने हुए देखा जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका फेवरेट ब्रांड मेवाडो है। ये स्विट्जरलैंड की फेमस कंपनी है। जिसकी घड़ियों की मांग दुनियाभर में है।
Image credits: social media
Hindi
40 हजार से शुरू घड़ी की कीमत
मेवाडो कंपनी सिंपल घड़ियों से लेकर लिमिटेड एडिशन वॉच का निर्माण करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की वॉच की कीमत 40 हजार रुपए है।
Image credits: social media
Hindi
देसी कपड़ों के शौकीन पीएम मोदी
घड़ियों के अलावा पीएम मोदी हमेशा देसी ठाठ में नजर आते हैं। वह दुनिया के किसी भी देश में हों लेकिन उनका देसी अंदाज कभी पीछे नहीं छोड़ता है वह एक भारतीय ब्रांड के कपड़े पहनते हैं।
Image credits: social media
Hindi
किस ब्रांड के कपड़े पहनते पीएम मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी हमेशा से जेड ब्लू नामक कंपनी के कपड़े पहनते हैं। ये कंपनी गुजरात के अहदाबाद में है।
Image credits: social media
Hindi
ढेड़ लाख का पैन यूज करते पीएम
मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं पीएम मोदी मों ब्लां नामक पेन यूज करते हैं, जिसकी कीमत 1,50,000 है। इस पेन का इस्तेमाल बिग बी-बाराक ओबामा जैसी दिग्गज हस्तियां भी करती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पीएम मोदी के सनग्लासेस
कपड़े, घड़ी के अलावा उन्हें सनग्लासेस का भी बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बुल्गारी ब्रांड का चश्मा पसंद है। जिसकी कीमत 30-35 हजार के बीच में होती है।