चेहरे में झलकेगा श्रीवल्ली सा नूर, Rashmika Mandanna से लें मेकअप Tips
Other Lifestyle Sep 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
क्लीनिंग से होती है शुरुआत
रश्मिका अपनी त्वचा को खिला-खिला दिखाने के लिए रोजाना कुछ रूल फॉलो करती हैं। इसके बाद स्किन में हल्का सा मेकअप भी उनको गॉर्जियस लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
फेस मॉस्चराइजर है जरूरी
रश्मिका चेहरो को साफ करने के बाद उसे मॉस्चराइज करती हैं। मेकअप करने से पहले से स्किन को हमेशा मॉस्चराइज करना बहुत जरूरी है। इससे स्किन में दिनभर नमी बनी रहती है।
Image credits: instagram
Hindi
सनस्क्रीन से प्रोटक्शन
मॉस्चराइजर के बाद रश्मिका सनस्क्रीन से स्किन प्रोटक्ट करती हैं। इससे उनके फेस में यू वी रेज का बुरा इफेक्ट नहीं पड़ता है।
Image credits: instagram
Hindi
वन टोन बेस के लिए फाउंडेशन
रश्मिका कुछ इंग्रीडिएंट्स से एलर्जी है इसलिए मेकअप प्रोडक्ट को पहले पैच टेस्ट करती हैं और उसके बाद ही स्किन में अप्लाई करती हैं। रश्मिका फाउंडेशन लगाकर मेकअप बेस रेडी करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंसीलर से स्पॉटलेस स्किन
हल्के स्पॉट से छुटकारे के लिए रश्मिका मंदाना विटामिन c युक्त प्रोडक्ट यूज करती हैं। रश्मिका की स्पॉटलेस स्किन में शायद ही कंसील की जरूरत महसूस होती हो।
Image credits: instagram
Hindi
स्मोकी आई मेकअप
गालों में लाइट पिंक ब्लश और स्मोकी आईमेकअप अक्सर रश्मिका ट्रेडीशनल लुक के साथ अपनाती हैं। रश्मिका आखों को हाईलाइट करना बेहद पसंद करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूड लिपिस्टिक का इस्तेमाल
मिनिमल मेकअप के लिए रश्मिका न्यूड लिपिस्टिक लगाना पसंद करती हैं। हाईलाइट आईज और न्यूड लिप्स रश्मिका के मेकअप लुक को इनहेंस करने में मदद करते हैं।