Hindi

पल्लू से बंधे घूमेंगे पिया, रिझाने के लिए पहनें 8 लेटेस्ट रफल साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन जैसी अगर आप भी स्लिम ट्रिम और लंबी हैं, तो इस तरह की बैंगनी कलर की फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी पहने, जिसमें नीचे रफल पैटर्न डिजाइन दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन रफल साड़ी विद ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

आप येलो कलर की प्लेन रफल साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ट्रांसपेरेंट स्टाइल का फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज पहनें, जिसमें ट्यूब स्टाइल लाइनिंग दी हुई है।

Image credits: facebook
Hindi

नाइट पार्टी में कैरी करें शिल्पा सी रफल साड़ी

अगर आप किसी कॉकटेल या नाइट पार्टी में जा रही हैं और ग्लैमरस दिखना है, तो लेयर वाली रफल साड़ी पहनें। इसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज और एक बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल पैटर्न साड़ी

यह स्टाइल भी पिया का मन मोहने के लिए काफी है, जिसमें पूजा हेगड़े ने येलो कलर की व्हाइट पत्तियों की डिजाइन वाली 4 लेयर रफल साड़ी पहनी है और मिरर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीट्स रफल साड़ी

माधुरी दीक्षित जैसे एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप फुल रफल साड़ी की जगह प्लीट्स पर थ्री लेयर रफल वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड रफल साड़ी

पेस्टल कलर में आप डबल प्रिंट में इस तरह की रफल साड़ी भी पहन सकती हैं, जिसमें प्लीट्स के पास ट्रिपल लेयर रफल और शोल्डर पर फ्रिल डिजाइन है।

Image credits: Instagram
Hindi

मीरा राजपूत का लुक करें रीक्रिएट

किसी नाइट पार्टी में सिजलिंग लगने के लिए आप मीरा राजपूत की तरह ब्लू कलर की रफल साड़ी कैरी करें, जिसमें पल्लू और कमर के पास से लेकर नीचे तक फ्रिल डिजाइन है। 

Image credits: Instagram

हर मौके के लिए परफेक्ट, Sui Dhaga Earrings की लेटेस्ट डिजाइन

गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद किस तरह यूज करें मिट्टी और पानी

डिजाइनर चश्मों के शौकीन PM Modi ! यहां चेक करें शानदार कलेक्शन

सादगी संग स्टाइल भी ! यहां देखें PM Modi का वॉच-पेन कलेक्शन