Safety Pins से फट गया ब्लाउज? 5 मिनट में इन Hacks से करें रिपेयर
Other Lifestyle Jan 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
सेफ्टी पिन के 5 आसान हैक्स
अगर आपका ब्लाउज सेफ्टी पिन की वजह से फट गया है, तो चिंता न करें! यहां 5 आसान और फास्ट हैक्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपने ब्लाउज को जल्दी और खूबसूरती से रिपेयर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
पैच वर्क का इस्तेमाल करें
जिस हिस्से पर छेद है, वहां मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट रंग का छोटा सा कपड़ा लगाएं। इसे सिलाई या फैब्रिक ग्लू से चिपकाएं। इसे डिजाइनर टच देने के लिए किनारों पर बीड्स या सेक्विन लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एम्ब्रॉइडरी से कवर करें
फटे हिस्से के ऊपर हाथ से या मशीन से कढ़ाई करें। फूल, बेल या ज्यामितीय डिजाइन बनाएं। इस तरह के ब्लाउज को नया और अनोखा लुक मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
फैब्रिक ग्लू का इस्तेमाल
फटे हुए हिस्से को अंदर की तरफ मोड़ें। फैब्रिक ग्लू लगाकर हल्के हाथ से दबाएं। सूखने दें और ग्लू मजबूत हो जाए। यह इंस्टेंट और स्थायी समाधान है, खासकर जब समय कम हो।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस या गोटा-पट्टी लगाएं
फटे हुए हिस्से के ऊपर गोटा, लेस या सजावटी पट्टी सिल दें। इसे पूरे ब्लाउज में कंटिन्यू करें ताकि यह डिजाइन का हिस्सा लगे। यह ब्लाउज को ग्लैमरस लुक देगा और रिपेयर भी हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्यूज़िंग पेपर से ठीक करें
फटे हिस्से पर फ्यूजिंग पेपर रखें। इसे हल्के गर्म आयरन से दबाएं। कपड़े के अंदर से भी एक पतला पैच जोड़ें। यह बिना सिलाई के छेद को छिपाने का टिकाऊ तरीका है।
Image credits: social media
Hindi
एक्स्ट्रा 2 टिप्स रखें ध्यान
अगर कोई हैक्स काम नहीं कर रहा, तो स्टाइलिश ब्रोकैड जैकेट या दुपट्टे से ब्लाउज को कवर करें। या फिर सेफ्टी पिन की जगह छोटे ब्रोच या हुक का इस्तेमाल करें।