Hindi

Lohri पर बनाएं सूट संग चोटी, बालों में लगाएं ये खूबसूरत 8 परांदा

Hindi

जरी और मिरर वर्क परांदा

जरी और मिरर वर्क से सजे इस परांदे को आप हैवी वर्क वाले सूट के साथ पहनें। यह आपको ट्रेडिशनल लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंबेलिश्ड परांदा

पर्ल एंबेलिश्ड परांदा काफी ट्रेंड में हैं। यह मॉर्डन लुक क्रिएट करता है। इसे हल्के पेस्टल रंगों के सूट के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

झुमका परांदा

झुमकों से सजी यह परांदा बालों में चमक और आकर्षण जोड़ता है। यह आधुनिक और पारंपरिक दोनों प्रकार के सूट के साथ सुन्दर दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वाला परांदा

गोटा पट्टी वर्क वाले सूट के साथ यह डिजाइन परफेक्ट लगता है। ट्रेडिशनल पंजाबी लुक के लिए आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क परांदा

अगर आप ट्रेडिशनल परांदे से अलग डिजाइनर परांदा की तलाश में हैं। तो आप इस डिजाइन को चुन सकती हैं। कुंदन वर्क से सजे इस तरह के परांदे की कीमत 1000-1500 रुपए के बीच होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल परांदा

फ्लोरल परांदा आप कलरफुल और फ्लोरल प्रिंट सूट या कुर्ती के साथ जोड़ सकती हैं। यह एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का कॉम्बिनेशन देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मेकअप और आभूषणों का चुनाव

सूट और परांदा के साथ मेल खाने वाले हल्के और नेचुरल मेकअप का चुनाव करें। गहरे रंगों के लिपस्टिक और हल्की आईशैडो आपके लुक को परिपूर्ण बनाएंगे। साथ ही, पारंपरिक गहने पहनें।

Image credits: pinterest

500 रु की High-low Gown में दिखेंगी Confident, Monalisa का लुक वायरल

समधन सूटकेस देख हो जाएंगी खुश, बेटी के विदाई में दें 7 बनारसी साड़ी

लो बजट में क्वीन वाला स्टाइल ! 1k में खरीदें Floral Salwar Suit

बढ़ जाएगी हाथों की शान, ठाठ से पहनें ब्रेसलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन!