लो बजट में क्वीन वाला स्टाइल ! 1k में खरीदें Floral Salwar Suit
Hindi

लो बजट में क्वीन वाला स्टाइल ! 1k में खरीदें Floral Salwar Suit

अनारकली सलवार सूट
Hindi

अनारकली सलवार सूट

शादी के बाद ससुराल में साड़ी की बजाय अदिति राव जैसा मल्टीकलर फ्लोलर प्रिंट सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने बंद गला डिजाइन संग हैवी इयररिंग्स पहने हैं। बाजार में 2000 रु तक मिल जायेगा।

Image credits: Instagram@aditiraohydari
पाकिस्तानी सलवार सूट
Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

ससुराल में मॉर्डन बहू का टैग चाहिए तो फ्लोरल प्रिंट वर्क पर ऐसा पाकिस्तानी सलवार सूट पहन सकती हैं। ये कंफर्ट के साथ  लुक भी कमाल का देता है। ऑनलाइन ऐसे सूट की रेंज मिल जायेगी।

Image credits: Pinterest
लाइटवेट सलवार सूट
Hindi

लाइटवेट सलवार सूट

पैंट विद कुर्ती कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे संग रिक्रिएट करें। रेडीमेड 1000-1500 तक इसे खरीदें। साथ में हैवी झुमका इयररिंग्स पहना बिल्कुल न भूलें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ए लाइन सलवार सूट डिजाइन

डेलीवियर के लिए भी फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट के कई पैर्टन आपको मिल जायेंगे। यहां ए लाइन कुर्ती संग पैंट विद दुपट्टा है। आप इसे जींस या फिर शरारा के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पटियाला सलवार सूट

फ्लोरल वर्क पटियाला सूट की बात अलग होती है। पार्टी या फिर फेस्टिव सीजन में डिफरेंट दिखना चाहती हैं तो अनारकली-शरारा से हटकर इसे चुनें। ऐसे सूट महारानी लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शरारा सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट शरारा सलवार सूट कंफर्ट+फैशन दोनों देते हैं। यदि बजट ज्यादा नहीं है तो ये बढ़िया विकल्प है। रेडीमेड 1500 में वैरायटी मिल जायेंगी। ये सूट हैवी इयररिंग्स संग खिलते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क सलवार सूट

सिल्क सलवार सूट रॉयल लुक देता है। आप भी कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट वर्क पर इसे ट्राई कर सकती हैं। बाजार में एंकल लेंथ और सिल्क कुर्ती में ढेरों डिजान्स मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest

बढ़ जाएगी हाथों की शान, ठाठ से पहनें ब्रेसलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन!

पुराना सूट करें Use, नया दुपट्टा मैच कर सहेलियों को करें Confuse

Trendy और Chic लुक के साथ, स्टाइल करें फातिमा सना शेख से Western Dress

Chahat Pandey की क्लासी+एथनिक Hairstyles, लंबे हेयर में करें फ्लॉन्ट