Hindi

पुराना सूट करें Use, नया दुपट्टा मैच कर सहेलियों को करें Confuse

Hindi

बनारसी कंट्रास्ट दुपट्टा सूट

अगर आपके पास भी सूट डार्क पर्पल है तो ऐसा पिंक बनारसी कंट्रास्ट दुपट्टा पेयर करके इसे नया लुक दे सकती हैं। दुपट्टा हैवी रखेंगी तो लुक रॉयल लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क दुपट्टा विद सादा सूट

ग्रीन और येलो कलर का कॉम्बिनेशन हमेशा ही पसंद किया जाता है। आप अपने किसी सादा येलो प्लाजो सूट के साथ जरी वर्क ग्रीन दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सितारा वर्क दुपट्टा विद धोती सूट

थ्रेड वर्क वाले ओरेंज धोती सूट के साथ सितारा वर्क दुपट्टा कमाल लग रहा है। आप भी किसी धोती सूट के साथ डिफरेंट कलर का सिल्क या जॉर्जेट सितावा वर्क दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी वर्क दुपट्टा विद जरी सूट

बनारसी या गोटा-पट्टी वर्क वाला दुपट्टा सूट की शान बढ़ा देता है। आप अपने किसी जरी वर्क वाले सूट के साथ कंट्रास्ट में ये कॉम्बिनेशन मिलाकर नया रूप पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर वर्क बनारसी दुपट्टा विद प्लेन सूट

आइवरी सूट के साथ लाल बनारसी दुपट्टा कमाल कॉम्बिनेशन है। व्हाइट सूट के साथ आप मल्टीकलर बंधेज दुपट्टा के अलावा ऐसा बॉर्डर वर्क बनारसी दुपट्टा पेयर करके कमाल लुक पाएं।

Image credits: instagram
Hindi

आर्ट वर्क दुपट्टा विद ब्लैक सूट

हैवी आर्ट वर्क दुपट्टा को आप किसी सिंगल कलर सूट के साथ मैच कर सकती हैं। ध्यान रखें कि दुपट्टा मल्टी कलर में हो और इसे आप ब्लैक या वाइट सूट के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest

Trendy और Chic लुक के साथ, स्टाइल करें फातिमा सना शेख से Western Dress

Chahat Pandey की क्लासी+एथनिक Hairstyles, लंबे हेयर में करें फ्लॉन्ट

अंडे के छिलकों के 5 अनोखे इस्तेमाल, एक तो स्किन चमकाने से हैं जुड़ा

इस सर्दी आप भी कर लें लंबे बाल, बस सरसों तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज