फातिमा सना शेख के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पायर होकर अपना स्टाइल अपग्रेड करें! वी-नेक ड्रेस से लेकर बॉडीकॉन और प्रिंटेड ड्रेस तक, हर मौके के लिए टिप्स।
वी-नेक फ्लेयर्ड ड्रेस तो पार्टी और नॉन पार्टी सभी इवेंट के लिए परफेक्ट और क्लासी लुक के लिए सही है। ये ड्रेस आप सिंपल, सोबर और क्लासी लुक देगा।
बॉडीकॉन ड्रेस तो आजकल खूब ट्रेंड में है, फातिमा सना शेख ही नहीं बॉलीवुड के लगभग सारे सेलेब्स बॉडीकॉन ड्रेस के दीवाने है, जिसे आप भी पहन पार्टी की जान बन सकते हैं।
प्रिंटेड ड्रेस भी आपको सभी में खास और क्लासी लुक दे सकता है। इस तरह के आउटफिट को आप डेट, पार्टी और खास इवेंट के लिए पहन सकते हैं।
सिंपल, सोबर और क्लास का नया पहचान, क्रॉप टॉप न सिर्फ पहनने में बेहतरीन लगता है, बल्की दिखने में भी अच्छा लगता है।
ऑफ शोल्डर ड्रेस तो आजकल ट्रेंड में है, बर्थ डे हो या इवेंट पार्टी इस तरह के आउटफिट आपको पार्टी क्वीन वाला लुक देगी।