Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ट्रेंडी टैसल्स साड़ी डिजाइंस
प्लेन से लेकर फ्लोरल तक, हर साड़ी पर टैसल का जादू! डिजाइनर टिप्स से अपनी साड़ी को दें नया लुक। यहां देखें नए ट्रेंडी डिजाइंस।
Image credits: social media
Hindi
फैब्रिक फ्रिंज टैसल्स डिजाइन
इस तरह का बॉर्डर टैसल डिजाइन, फ्लोरल या प्लेन साड़ी के लिए परफेक्ट चॉइस है। ऐसे फैब्रिक फ्रिंज टैसल्स डिजाइन हमेशा साड़ी संग परफेक्ट मैच होता है।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल टैसल्स डिजाइन
इस डिजाइन में आप सिंगल और मल्टी-कलर्ड फ्लोरल टैसल्स डिजाइन चुन सकती हैं। साड़ी पर ऐसे मोटे टैसल्स इसके बॉर्डर या पल्लू की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। साथ में इसमें पर्ल्स भी ऐड कराएं।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड लेयर्ड टैसल्स डिजाइन
पीले रंग के टैसल लाल साड़ी के साथ एक अलग कंट्रास्ट बनाते हैं। आप किसी लाल साड़ी पर ऐसी मोटी थ्रेड लेयर्ड टैसल्स डिजाइन चुन सकती हैं। ये आपकी साड़ी की कीमत को दोगुना कर देगी।
Image credits: social media
Hindi
कलरफुल फ्रिल टैसल्स डिजाइन
इस आइवरी साड़ी को कलरफुल फ्रिल टैसल्स डिजाइन के साथ खूबसूरत बनाया गया है। रफल्स की तरह, यह डिटेल आपको भीड़ से अलग करती नजर आएगी।
Image credits: social media
Hindi
डोरी टैसल्स डिजाइन
इस तरह की ट्रेंडी डोरी टैसल्स डिजाइन काफी डिमांड में हैं। जो किसी भी प्लेन साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा। प्लेन सॉलिड-कलर साड़ी के पल्लू और हेम पर कई डोरी टैसल डिटेलिंग चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
डबल मिनी राउंड टैसल्स
इस तरह की लेस पैटर्न वाली डबल मिनी राउंड टैसल्स डिजाइन, साड़ी के मैचिंग में चुनें। ये आपकी प्लेन साड़ी को स्टाइलिश बना देगी।