Hindi

पुराना हो गया है Toothbrush? फेंकने के बजाय 6 तरह से करें रीयूज

Hindi

इयररिंग्स या चेन करें साफ

रोजना पहनने पर इयररिंग्स या फिर चेन हल्के काले पड़ जाते हैं। आप इन्हें डिटर्जेंट पाउडर और टूथब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जूते साफ करने में टूथब्रश का यूज

लेदर हो या फिर कपड़े के शूज, सोल या बेस को साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं ।इससे आसानी से चिपकी हुई मिट्टी या गंदगी झड़ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पुराने टूथब्रश से करें कंघे की सफाई

पुराने टूथब्रश की मदद से आप कंघे में जमा हुई गंदगी आसानी से निकाल सकते हैं। कंघे में फंसे बाल भी आसानी से बाहर आ जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

बालों में टूथब्रश से लगाएं डाई

बालों में मेहंदी या फिर डाई लगाने के लिए अगर ब्रश नहीं है तो पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बालों की जड़ों तक आसानी से कलर लगाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पुराने टूथब्रश से करें पेंटिंग

पुराने टूथब्रश के बिखरे हुए बाल से आप आसानी से पेंटिंग कर सकते हैं। इससे आपको स्ट्रोक देने में मदद मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

करें कम्यूटर कीबोर्ड साफ

कंप्यूटर कीबोर्ड के बटन के बीच जमी गंदगी को भी पुराने ब्रश की मदद से निकाला जा सकता है। इसके साथ ही ऐसी छोटी-छोटी चीजे है जिनमें  टूथब्रश की मदद ली जा सकती है।

Image credits: pinterest

मुंह दिखाई में महकेगा घर! ससुराल वाले बैग में पैक करें 7 फ्लोरल साड़ी

शादी में शीशे सा चमकना है, तो पहनें Glass Tissue Saree

Nude Lipstick के इन 5 Shades से अब ब्राउन गर्ल्स ढाएंगी कहर!

सुहागरात पर बीवी होगी खुश ! जब पहनाएंगे ऐसे 8 गोल्ड मंगलसूत्र