पुराना हो गया है Toothbrush? फेंकने के बजाय 6 तरह से करें रीयूज
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
इयररिंग्स या चेन करें साफ
रोजना पहनने पर इयररिंग्स या फिर चेन हल्के काले पड़ जाते हैं। आप इन्हें डिटर्जेंट पाउडर और टूथब्रश की मदद से साफ कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जूते साफ करने में टूथब्रश का यूज
लेदर हो या फिर कपड़े के शूज, सोल या बेस को साफ करने के लिए आप पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं ।इससे आसानी से चिपकी हुई मिट्टी या गंदगी झड़ जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पुराने टूथब्रश से करें कंघे की सफाई
पुराने टूथब्रश की मदद से आप कंघे में जमा हुई गंदगी आसानी से निकाल सकते हैं। कंघे में फंसे बाल भी आसानी से बाहर आ जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बालों में टूथब्रश से लगाएं डाई
बालों में मेहंदी या फिर डाई लगाने के लिए अगर ब्रश नहीं है तो पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे बालों की जड़ों तक आसानी से कलर लगाया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पुराने टूथब्रश से करें पेंटिंग
पुराने टूथब्रश के बिखरे हुए बाल से आप आसानी से पेंटिंग कर सकते हैं। इससे आपको स्ट्रोक देने में मदद मिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
करें कम्यूटर कीबोर्ड साफ
कंप्यूटर कीबोर्ड के बटन के बीच जमी गंदगी को भी पुराने ब्रश की मदद से निकाला जा सकता है। इसके साथ ही ऐसी छोटी-छोटी चीजे है जिनमें टूथब्रश की मदद ली जा सकती है।