सुहागरात पर बीवी होगी खुश ! जब पहनाएंगे ऐसे 8 गोल्ड मंगलसूत्र
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
बीवी को गिफ्ट करें सोने का मंगलसूत्र
शादी होने वाली है और बीवी को गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन बजट भी कम है तो क्यों न 1-2 ग्राम के बीच शॉर्ट मंगलसूत्र चुना जाए। ये खूबसूरत लगने के साथ पार्टनर को पसंद भी आयेगा।
Image credits: Our own
Hindi
शॉर्ट गोल्ड मंगलसूत्र
काले मोती वाले मंगलसूत्र के बिना सुहाग अधूरा है। कम बजट में कुछ चाहिए तो ये बढ़िया ऑप्शन है। जहां 1 ग्राम पैडेंट के साथ इसे खरीद सकते हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी कई रेंज मिल जायेगी।
Image credits: social media
Hindi
मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन
चेन मंगलसूत्र मॉर्डन वुमन की पहली पसंद हुआ है। लीग से हटकर कुछ यूनिक तोहफा देना है तो इससे बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। यहां काले मोती के साथ चांद-सितारे भी बने हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र डिजाइन
वाइफ वर्किंग वुमन हैं तो इस तरह का शॉर्ट मंगलसूत्र गिफ्ट करें। पतली गोल्ड चेन पर काले मोती पड़े हैं। जहां बीच में बड़ा सा डायमंड पैडेंट लगा है। आप भी इसे च्वाइज बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन
बजट की परवाह नहीं है तो डबल चेन पर तैयार ये मंगलसूत्र देख बीवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। यहां ब्लैक बीड पर गोल्ड आई बॉल लगे हैं। जो मंगलसूत्र के साथ हार की कमी भी पूरी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
मोती वर्क सोने का मंगलसूत्र
मोती+गोल्ड वर्क इन दिनों डिमांड भी है। आप भी मॉर्डन ब्राइड हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती है। यहां स्टोन-डायमंड की बजाय पर्ल पैडेंट लगा है तो क्लासी लुक दे रहा है।
Image credits: social media
Hindi
रोज-गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
18k केरेट पर आप प्योर सोने से हटकर इस तरह का रोज गोल्ड मंगलसूत्र खरीदें। इन दिनों इसकी खूब डिमांड भी है। साथ ये सोने से भी ज्यादा मॉर्डन लुक देता है।