Hindi

दुल्हन की मुरीद हो जाएंगी जेठानी-सास, पहनें 7 गोल्ड गोटापट्टी लहंगे

Hindi

नेट एंब्रॉयडरी गोटापट्टी लहंगा

नेट के गोल्डन लहंगे में सितारा वर्क किया गया है। वहीं बॉर्डर में गोटा पट्टी वर्क भी हैवी दिख रहा है। साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा ओवरऑल लुक को रिच बना रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मजेंटा पिंक गोटापट्टी लहंगा

शादी के लिए अगर लहंगा चुन रही हैं तो गोटापट्टी लहंगे के खूबसूरत डिजाइन चुनें। आप हैवी से लेकर लाइट एंब्रॉयडरी वर्क में गोटा पट्टी की डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन ब्रॉड गोटापट्टी लहंगा

गोटापट्टी की सिर्फ पतली नहीं आपको चौड़े बॉर्डर वाली पट्टी भी मिल जाएगी। अपनी पसंद के हिसाब से आप नेट एंब्रॉयडरी दुपट्टा चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी संग गोटापट्टी वर्क

आप हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे में भी गोटापट्टी वर्क चुन लहंगे की शान बढ़ा सकती हैं। ऐसे लहंगे में जरी वर्क भी शामिल हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन गोटापट्टी लहंगा

फुल स्लीव ब्लाउज के साथ गोटापट्टी वर्क लहंगा लुक को खास बना रहा है। शादी के लिए लाल-गुलाबी छोड़ ग्रीन गोटापट्टी लहंगा चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी गोटापट्टी लहंगा

हैवी वर्क वाले गोल्डन लहंगे के बॉटम में गोटा पट्टी का काम किया गया है। वहीं कलरफुल लहरिया दुपट्टा गोल्डन लहंगे के लुक को स्टनिंग बना रहा है। 

Image credits: instagram

लाडली की चेन में आ जाएगी चमक, इस बर्थडे गिफ्ट दें Gold Pendant Designs

पलक तिवारी का फैशन पुराना, यंग लेडीज Rasha Thadani से लें ब्लाउज Ideas

उड़ जायेगा सासु के चेहरे का रंग ! प्रिंटेड पटोला साड़ी पहन दिखाएं शान

पार्टी में खाने का दाग लग गया शिफॉन साड़ी पर, इन 6 हैक्स से करें साफ