लाडली की चेन में आ जाएगी चमक, इस बर्थडे गिफ्ट दें Gold Pendant Designs
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
स्टोन स्टडेड सर्कल पेंडेंट
पूजन-पाठ के समारोह से लेकर शादी समारोह की पार्टी तक, हर ऑकेजन के लिए यह Gold Pendant परफेक्ट है। आप बेटी के लिए इस तरह का कलरफुल स्टोन स्टडेड सर्कल पेंडेंट ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कान्हा बासुरी गोल्ड पेंडेंट
फेस्टिव सीजन में कान्हा बासुरी गोल्ड पेंडेंट से अच्छा गिफ्ट भला क्या हो सकता है। इस New Collection 18K Yellow Gold Pendant को आप लोकल ज्वेलर से कस्टमाइज कराएं।
Image credits: social media
Hindi
ट्रपल लेयर राउंड पेंडेट
ट्रपल लेयर राउंड डिजाइन वाला यह खूबसूरत पेंडेंट किसी भी लड़की के गले की शोभा बढ़ाने के लिए काफी है। इसे आप 18KT Yellow Gold में आसानी से कम कीमत में सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
मिनिएचर गोल्ड पेंडेट डिजाइन
आप अपनी बेटी के पसंदीदा कैरेक्टर या चीजों को ध्यान में रखकर ऐसा मिनिएचर गोल्ड पेंडेट भी डिजाइन करा सकती हैं। 2 ग्राम में ये आसानी से बन जाएगा और बहुत यूनिक लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट पैटर्न गोल्ड पेंडेंट
अगर आप एक ऐसे पेंडेंट की तलाश कर रही है, जो किसी भी कलर की ड्रेस या साड़ी के साथ मैच कर जाए तो यह हार्ट पैटर्न गोल्ड पेंडेंट सबसे बेस्ट डिजाइन में से एक रहेगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल स्टाइल स्टोन पेडेंट
इस तरह के फ्लोरल स्टाइल स्टोन पेडेंट भी आप देख सकते हैं। स्टोन की वजह से ये आपको कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही पहनने पर कमाल का लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
नेम लैटर गोल्ड पेटेंड
आप चाहें तो अपनी लाडली बेटी के लिए इस तरह का एवरग्रीन नेम लैटर गोल्ड पेटेंड भी बनवा सकती हैं। यंगस्टर्स में इसकी काफी डिमांड भी है।