Hindi

लाडली की चेन में आ जाएगी चमक, इस बर्थडे गिफ्ट दें Gold Pendant Designs

Hindi

स्टोन स्टडेड सर्कल पेंडेंट

पूजन-पाठ के समारोह से लेकर शादी समारोह की पार्टी तक, हर ऑकेजन के लिए यह Gold Pendant परफेक्ट है। आप बेटी के लिए इस तरह का कलरफुल स्टोन स्टडेड सर्कल पेंडेंट ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कान्हा बासुरी गोल्ड पेंडेंट

फेस्टिव सीजन में कान्हा बासुरी गोल्ड पेंडेंट से अच्छा गिफ्ट भला क्या हो सकता है। इस New Collection 18K Yellow Gold Pendant को आप लोकल ज्वेलर से कस्टमाइज कराएं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्रपल लेयर राउंड पेंडेट

ट्रपल लेयर राउंड डिजाइन वाला यह खूबसूरत पेंडेंट किसी भी लड़की के गले की शोभा बढ़ाने के लिए काफी है। इसे आप 18KT Yellow Gold में आसानी से कम कीमत में सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मिनिएचर गोल्ड पेंडेट डिजाइन

आप अपनी बेटी के पसंदीदा कैरेक्टर या चीजों को ध्यान में रखकर ऐसा मिनिएचर गोल्ड पेंडेट भी डिजाइन करा सकती हैं। 2 ग्राम में ये आसानी से बन जाएगा और बहुत यूनिक लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

हार्ट पैटर्न गोल्ड पेंडेंट

अगर आप एक ऐसे पेंडेंट की तलाश कर रही है, जो किसी भी कलर की ड्रेस या साड़ी के साथ मैच कर जाए तो यह हार्ट पैटर्न गोल्ड पेंडेंट सबसे बेस्ट डिजाइन में से एक रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल स्टाइल स्टोन पेडेंट

इस तरह के फ्लोरल स्टाइल स्टोन पेडेंट भी आप देख सकते हैं। स्टोन की वजह से ये आपको कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। साथ ही पहनने पर कमाल का लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

नेम लैटर गोल्ड पेटेंड

आप चाहें तो अपनी लाडली बेटी के लिए इस तरह का एवरग्रीन नेम लैटर गोल्ड पेटेंड भी बनवा सकती हैं। यंगस्टर्स में इसकी काफी डिमांड भी है। 

Image credits: social media

पलक तिवारी का फैशन पुराना, यंग लेडीज Rasha Thadani से लें ब्लाउज Ideas

उड़ जायेगा सासु के चेहरे का रंग ! प्रिंटेड पटोला साड़ी पहन दिखाएं शान

पार्टी में खाने का दाग लग गया शिफॉन साड़ी पर, इन 6 हैक्स से करें साफ

मकर संक्रांति पर गुलाब लगेंगी आप ! चुनें मालविका मोहनन सी 8 Hairstyle