Hindi

मकर संक्रांति पर गुलाब लगेंगी आप ! चुनें मालविका मोहनन सी 8 Hairstyle

Hindi

मालविका मोहनन हेयर स्टाइल

मकर संक्रांति में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस बार आउटफिट की बजाय आप हेयर स्टाइल पर वर्क करें। मालविका मोहनन की सिंपल हेयर स्टाइल बनाकर अटायर को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ ज्यादातर महिलाएं जूड़ा बनाती हैं लेकिन आप इन सबसे हटकर सिंपल पोनीटेल बना सकती हैं। इसे बनाना में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। आप बीट्स या पर्ल से इसे सजाएं।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन विद फ्लावर

फ्लोरल वर्क साड़ी को मालविका ने लो बन के साथ चुना है। जिसे खास रेड रोज बना रहे हैं। कम वक्त में खूबसूरत दिखने के लिए इसे चुनें। आप रोलर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन हेयर स्टाइल

अगर बाल लंबे हैं तो कोई भी एक्सेपेरिमेंट करने की बजाय आप मालविका मोहनन की तरह वेवी हेयर चुनें। एक्ट्रेस ने साइड बालों को सिंपल रखा है, आप इसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा हेयर स्टाइल

जब बात बनारसी साड़ी की आती है तो जूड़े से बढ़िया हेयर स्टाइल नहीं होती है। आप भी सिल्क-बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल टच देते हुए सिंपल लो बन बनाएं और गजरा लगाकर फ्लीक्स निकालें।

Image credits: instagram
Hindi

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

बबल ब्रेड क्लासी लगती है। मालविका ने ब्रेड के साथ इसे बनाया है। मकर संक्रांति पर लहंगा पहनने का प्लान है तो इसे जरूर चुनें। ये सोबर लुक भी आउटफिट में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हाई बन हेयर स्टाइल

मधुबनी सिल्क साड़ी+ डीप नेक ब्लाउज को मिनिमल रखते हुए मालविका मोहनन ने हाई बन बनाया है तो बहुत प्यारा लग रहा है। आप भी कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram

छोटी नाक भी दिखेगी सुंदर+शार्प, Makeup के लिए अपनाएं ये 6 Tips

1 नंबर लगेगा गोरा रंग! तन पर डालें मेहंदी रंग के सलवार Suit Designs

पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs

जमेगा रंग! जब 20 की बाला पहनेंगी Kalki koechlin सी 8 साड़ी