मकर संक्रांति पर गुलाब लगेंगी आप ! चुनें मालविका मोहनन सी 8 Hairstyle
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
मालविका मोहनन हेयर स्टाइल
मकर संक्रांति में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस बार आउटफिट की बजाय आप हेयर स्टाइल पर वर्क करें। मालविका मोहनन की सिंपल हेयर स्टाइल बनाकर अटायर को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल
साड़ी के साथ ज्यादातर महिलाएं जूड़ा बनाती हैं लेकिन आप इन सबसे हटकर सिंपल पोनीटेल बना सकती हैं। इसे बनाना में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। आप बीट्स या पर्ल से इसे सजाएं।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन विद फ्लावर
फ्लोरल वर्क साड़ी को मालविका ने लो बन के साथ चुना है। जिसे खास रेड रोज बना रहे हैं। कम वक्त में खूबसूरत दिखने के लिए इसे चुनें। आप रोलर की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
अगर बाल लंबे हैं तो कोई भी एक्सेपेरिमेंट करने की बजाय आप मालविका मोहनन की तरह वेवी हेयर चुनें। एक्ट्रेस ने साइड बालों को सिंपल रखा है, आप इसे हेयर एक्सेसरीज से सजा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जूड़ा हेयर स्टाइल
जब बात बनारसी साड़ी की आती है तो जूड़े से बढ़िया हेयर स्टाइल नहीं होती है। आप भी सिल्क-बनारसी साड़ी को ट्रेडिशनल टच देते हुए सिंपल लो बन बनाएं और गजरा लगाकर फ्लीक्स निकालें।
Image credits: instagram
Hindi
बबल ब्रेड हेयर स्टाइल
बबल ब्रेड क्लासी लगती है। मालविका ने ब्रेड के साथ इसे बनाया है। मकर संक्रांति पर लहंगा पहनने का प्लान है तो इसे जरूर चुनें। ये सोबर लुक भी आउटफिट में चार चांद लगा देगी।
Image credits: instagram
Hindi
हाई बन हेयर स्टाइल
मधुबनी सिल्क साड़ी+ डीप नेक ब्लाउज को मिनिमल रखते हुए मालविका मोहनन ने हाई बन बनाया है तो बहुत प्यारा लग रहा है। आप भी कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।