Hindi

1 नंबर लगेगा गोरा रंग! तन पर डालें मेहंदी रंग के सलवार Suit Designs

Hindi

कलीदार सलवार सूट

प्लेन फैब्रिक की मदद से आप ऐसा सिंपल कलीदार सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसको स्टाइलिश लुक देने के लिए सूट की लेंथ आप फ्लोर तक रखवाएं और चंदेरी दुपट्टा ऐस करें। 

Image credits: soical media
Hindi

अनारकली धोती सलवार सूट

हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ में लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप ऐसा अनारकली धोती सलवार सूट चुन सकती हैं। इस तरह के सूट में घेरे में लेस की मदद से स्टाइलिश डिजाइन बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बूटा वर्क सिल्क सूट

सिल्क सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। ग्रीन कलर में आपको कई सारे डिजाइन के ऐसे बूटा वर्क सिल्क सूट या बनारसी सिल्क सूट मार्केट में आसानी से कम रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट

फैब्रिक या रेडीमेड डिजाइन में आप ऐसा अंगरखा स्टाइल लॉन्ग लेंथ सूट पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन झुमकी को स्टाइल करना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साटन सिल्क शरारा सूट

इसमें ज्यादातर आपको रेड-ग्रीन, ग्रीन-येलो, ग्रीन-गोल्डन जैसे कई कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आप इसबार मोनोक्रॉम में फुल ग्रीन साटन सिल्क शरारा सूट ट्राई करें।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तानी एंब्रायडर्ड सूट

हैवी वर्क वाले सलवार-सूट में आजकल पाकिस्तानी स्टाइल घेरेदार सूट को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के लुक के साथ में आप नेट के दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट धोती सूट सेट

इस तरह के वेलवेट धोती सूट सेट में आपको ज्यादातर गोटा-पट्टी वर्क वाले काफी फैंसी पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इसके सलवार के पोंचे में भी कई सारे डिजाइंस आप चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs

जमेगा रंग! जब 20 की बाला पहनेंगी Kalki koechlin सी 8 साड़ी

सैया को ताउम्र याद रहेगी सुहागरात, पहनें kalki koechlin से 8 ब्लाउज

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, प्योर शिफॉन साड़ी को पहचानने के 6 Hacks