Hindi

सैया को ताउम्र याद रहेगी सुहागरात, पहनें kalki koechlin से 8 ब्लाउज

Hindi

सुहागरात पर पहनें कल्कि कोचलिन से ब्लाउज

वेडिंग नाइट पर अगर आप सीक्वेंस साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ एनिमल प्रिंट चौड़े स्ट्रैप वाला डीप स्कूप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वायर्ड डिजाइन बस्टियर ब्लाउज

ब्रेस्ट को लिफ्ट देने के लिए और इन्हें बड़ा दिखाने के लिए आप इस तरीके का वायर्ड डिजाइन का बस्टियर ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज

सुहागरात पर पिया को मदहोश करने के लिए आप कल्कि कोचलिन की तरह डीप वी नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें पीछे बैकलेस डिजाइन भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड ग्रीन फुल कवरेज ब्लाउज

सुहागरात पर अगर आप साड़ी की जगह धोती या स्कर्ट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ व्हाइट और ग्रीन कलर का इस तरह का नैरो डीप वी नेक फुल कवरेज ब्लाउज पहनकर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

कल्कि की तरह एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप अपनी सुहागरात पर ब्लैक कलर का सीक्वेंस फैब्रिक में वन शोल्डर फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंसेस कट ब्लाउज डिजाइन

अगर आपका ब्रेस्ट साइज कम है, तो आप कल्कि कोचलिन की तरह ब्रेस्ट को एन्हांस करने के लिए पैडेड प्रिंसेस कट ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस राउंड कट ब्लाउज

अगर आप अपनी बैक को एन्हांस करना चाहती हैं, तो कल्कि कोचलिन की तरह बैक में इस तरह का राउंड कट डलवा कर एकदम स्टाइलिश ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, प्योर शिफॉन साड़ी को पहचानने के 6 Hacks

गोरा बदन खिल जाएगा, जब पहनेंगी Drashti Dhami सी 8 साड़ी

बलमा हो जाएंगे फिदा ! नाइट डेट पर पहनें 'दंगल गर्ल' सी 8 Saree Design

हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, हिंदी दिवस पर भेजें ये 10 मैसेज