पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs
Hindi

पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs

सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज विद येलो साड़ी
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज विद येलो साड़ी

येलो शिफॉन की साड़ी के साथ आप सिल्वर ब्लाउज पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ चमक से भरपूर ब्लाउज शानदार लुक क्रिएट करता है।

Image credits: pinterest
बनारसी रेड ब्लाउज विद साटन येलो साड़ी
Hindi

बनारसी रेड ब्लाउज विद साटन येलो साड़ी

प्लेन साटन साड़ी के साथ बनारसी रेड ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। यह लुक उस मिथक को तोड़ रहा है कि मैचिंग ब्लाउज ही साड़ी के साथ सुंदर लगता है।

Image credits: pinterest
येलो साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज
Hindi

येलो साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज

येलो साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं। इसका लुक भी काफी यूनिक लगता है। अगर आपने येलो साड़ी खरीदा और ब्लाउज नहीं सिलवाई है तो फिर ब्लैक के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिटेंड सिल्क ब्लाउज

येलो साड़ी के साथ प्रिटेंड सिल्क ब्लाउज भी प्यारा सा लुक देता है। आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि प्लेन साड़ी में ड्रामा जोड़ने का काम यह ब्लाउज कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

रॉयल ग्रीन वेलवेट ब्लाउज

टिशू येलो साड़ी हो या फिर ऑर्गेंजा साड़ी आप वेलवेट ग्रीन या ब्लू  ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं। इसका लुक भी काफी प्यारा उभर कर सामने आता है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो कॉटन साड़ी विद प्रिंटेड ब्लाउज

येलो साड़ी कैरी करते वक्त आप मैचिंग पर जोड़ ना दें। वार्डरोब में रखे हुए ब्लाउज का कलेक्शन उठाएं और उसके साथ जो भी जंच रहा हो उसे पहनें। इससे साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाती है।

Image credits: pinterest

जमेगा रंग! जब 20 की बाला पहनेंगी Kalki koechlin सी 8 साड़ी

सैया को ताउम्र याद रहेगी सुहागरात, पहनें kalki koechlin से 8 ब्लाउज

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, प्योर शिफॉन साड़ी को पहचानने के 6 Hacks

गोरा बदन खिल जाएगा, जब पहनेंगी Drashti Dhami सी 8 साड़ी