येलो शिफॉन की साड़ी के साथ आप सिल्वर ब्लाउज पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ चमक से भरपूर ब्लाउज शानदार लुक क्रिएट करता है।
प्लेन साटन साड़ी के साथ बनारसी रेड ब्लाउज काफी सुंदर लग रहा है। यह लुक उस मिथक को तोड़ रहा है कि मैचिंग ब्लाउज ही साड़ी के साथ सुंदर लगता है।
येलो साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज भी आप पहन सकती हैं। इसका लुक भी काफी यूनिक लगता है। अगर आपने येलो साड़ी खरीदा और ब्लाउज नहीं सिलवाई है तो फिर ब्लैक के साथ भी जोड़ सकती हैं।
येलो साड़ी के साथ प्रिटेंड सिल्क ब्लाउज भी प्यारा सा लुक देता है। आप इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि प्लेन साड़ी में ड्रामा जोड़ने का काम यह ब्लाउज कर रहा है।
टिशू येलो साड़ी हो या फिर ऑर्गेंजा साड़ी आप वेलवेट ग्रीन या ब्लू ब्लाउज भी जोड़ सकती हैं। इसका लुक भी काफी प्यारा उभर कर सामने आता है।
येलो साड़ी कैरी करते वक्त आप मैचिंग पर जोड़ ना दें। वार्डरोब में रखे हुए ब्लाउज का कलेक्शन उठाएं और उसके साथ जो भी जंच रहा हो उसे पहनें। इससे साड़ी की खूबसूरती बढ़ जाती है।