जमेगा रंग! जब 20 की बाला पहनेंगी Kalki koechlin सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक एंड ब्राउन जॉर्जेट साड़ी विद वन शोल्डर ब्लाउज
कल्की कोचीन वन शोल्डर ब्लाउज के साथ ड्यूल शेड्स साड़ी पहना है। जहां साड़ी का बॉटम प्लेन है , वहीं पर पल्लू ब्लैक और शिमरी रखा गया है। फेयरवेल में गर्ल इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इस तरह की साड़ी 20-25 साल की लड़कियों पर बहुत ही क्लासिक लुक देती है। जब वो हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ साड़ी को कुछ इस तरह से स्टाइल करती हैं तो।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक शिमरी साड़ी
वी नेक ब्लाउज के साथ ब्लैक शिमरी साड़ी गॉर्जियस लुक देती है। कॉकटेल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी रेड लिपस्टिक के साथ स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लीफ प्रिंट व्हाइट कॉटन साड़ी
लीफ प्रिंट से सजे ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी आप ऑफिस में या फिर रेगुलर पहन सकती हैं। बोल्ट टच देने के लिए इसमें स्ट्रैप्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक सिल्क साड़ी
वायर्ड ब्लाउज के साथ कल्कि ने पिंक सिल्क साड़ी को कैरी किया है। साड़ी को मॉर्डट टच देने के लिए ब्लैक कलर का बेल्ट लगाया है। आप इस साड़ी को आसानी से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक एंब्रॉयडरी साड़ी
ब्लैक स्ट्रैप्स एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कॉटन सिल्क साड़ी
कल्कि की ये साड़ी काफी खूबसूरत है। ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। यंग गर्ल एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट करके तारीफ पा सकती हैं।