Hindi

छोटी नाक भी दिखेगी सुंदर+शार्प, Makeup के लिए अपनाएं ये 6 Tips

Hindi

मेकअप से छोटी नाक करें हाईलाइट

मेकअप की मदद से न सिर्फ चेहरे के दाग छिपाने में मदद मिलती है बल्कि फेस के कुछ पार्ट को आसानी से उभारा भी जा सकता है। अगर नाक छोटी है तो उसे भी हाईलाइट कर बड़ा दिखा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे हाईलाइट करें छोटी नाक

स्किन टोन से करीब 1 या 2 शेड ब्राइट हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नाक के टॉप से एंड तक थिन लाइन हाईलाइटर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

चौड़ी हाईलाइटर लाइन से बचें

आपको नाक के टिप में पतली हाईलाइटर लाइन बनानी चाहिए। चौड़ी लाइन बनाने से नाक भी चौड़ी दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

नोज कॉन्टूर भी है जरूरी

फेस के फीचर को उभारने के लिए कॉन्टूर जरूरी होता है। ठीक वैसे ही छोटी नाक को बड़ा दिखाने के लिए कॉन्टूर की मदद लें।

Image credits: pinterest
Hindi

चुनें डॉर्क कॉन्टूर

अपनी स्किन टोन से 2 शेड डार्क पाउडर का इस्तेमाल कॉन्टूरिंग के लिए करें। आप डार्क लाइन को नाक के साइड में अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गालों को भी करें हाईलाइट

नाक से ध्यान हटाने के लिए गालों के लुक को ब्लश या ब्रोंजर की मदद से निखार सकती हैं। इससे भी आपकी छोटी नाक बड़ी दिखेगी और फेस फीचर्स हाईलाइट होंगे।

Image credits: pinterest

1 नंबर लगेगा गोरा रंग! तन पर डालें मेहंदी रंग के सलवार Suit Designs

पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs

जमेगा रंग! जब 20 की बाला पहनेंगी Kalki koechlin सी 8 साड़ी

सैया को ताउम्र याद रहेगी सुहागरात, पहनें kalki koechlin से 8 ब्लाउज