उड़ जायेगा सासु के चेहरे का रंग ! प्रिंटेड पटोला साड़ी पहन दिखाएं शान
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
डबल इकत प्रिंटेड पटोला साड़ी
डबल इकत साड़ी प्रिंटेंड साड़ी दो डिजाइन में आती है। इसमें बारीक और हैंड एंब्रॉयडरी की जाती है। ये पार्टी लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस साड़ी का बॉर्डर बिल्कुल प्लेन होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंगल इकत प्रिंटेड पटोला साड़ी
सिंगल इकत प्रिंटेड पटोला साड़ी बजट फ्रेंडल होती है। इसमें फ्लोरल वर्क किया गया है। ऑनलाइन 3000 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे आप मैचिंग बेल्ट और स्लीवलेस ब्लाउज संग स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
टसर सिल्क प्रिंट पटोला साड़ी
ट्रेडिशनल+मॉर्डन लुक का कॉम्बो टसर सिल्क प्रिंट पटोला साड़ी पहनकर आप रानी से कम नहीं लगेगी। ये बंधनी और पोल्का दोनों डिजाइन में आती है। आजकल ये बहुत पॉपलुर हो रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला प्रिंटेड सिल्क साड़ी
पटोल प्रिंटेड साड़ी वाइब्रेंट कलर में बहुत शानदार लुक देती है। आप सोबर लुक में ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो इसे खरीदें। ऐसी साड़ी वी नेक ब्लाउज और हैवी नेकलेस संग खूब जंचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बॉर्डर वर्क प्रिंटेड पटोला साड़ी
बॉर्डर वर्क प्रिंटेड पटोला साड़ी शाही लुक देती है। आपकी शादी होने वाली है या फिर न्यूली ब्राइड हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। ये साड़ी पहनने बाद महफिल में शान बढ़ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइटवेट प्रिंटेड पटोला साड़ी
फॉर्मल लुक के लिए हैवी नहीं बल्कि प्लेन लुक पसंद किया जाता है। आप भी हैंडलूम साड़ी में रॉयिलिटी दिखाना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। ये दो शेड और बारीक वर्क के साथ आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजिटल प्रिंट पटोला साड़ी
डिजिटल प्रिंट पटोला साड़ी आजकल महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। ये बहुत शानदार लुक देती है। आप भी कुछ डिफरेंट पहनना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें।