Hindi

पार्टी में खाने का दाग लग गया शिफॉन साड़ी पर, इन 6 हैक्स से करें साफ

Hindi

नाजुक फैब्रिक पर दाग हटाना नहीं होता आसान

शिफॉन की साड़ी पर दाग लग जाए, तो उसे हटाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि यह फैब्रिक नाजुक होता है। यहां 6 यूनिक हैक्स दिए गए हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बेकिंग सोडा के संग वेनेगर का इस्तेमाल

शिफॉन की साड़ी में जहां दाग लगा है वहां पर पानी छिड़कें। फिर बेकिंग सोडा और वेनेगर को मिलाकर पेस्ट बनाएं। दाग पर इसे लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से धो दें। 

Image credits: adobe stock
Hindi

नींबू और नमक का इस्तेमाल

नींबू के रस में एक चुटकी नमक मिलाएं। फिर टुथब्रश की मदद से मिश्रण को दाग वाली जगह पर रगड़ें। देखेंगे की दाग हट गया है। फिर ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मलाई और डिटर्जेंट का पेस्ट

ये थोड़ा अजीब कॉम्बिनेशन हैं लेकिन पूरी तरह कारगर है। क्रीम में लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं। फिर दाग पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर ठंडे पानी से धो दें।

Image credits: social media
Hindi

कोर्नस्टार्च और पानी का पेस्ट

कोर्नस्टार्च में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसे दाग पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद ब्रश से साफ करें।

Image credits: social media
Hindi

दूध में भिगोना

एक कटोरी ठंडे दूध में साड़ी के दाग वाले हिस्से को 30 मिनट के लिए भिगो दें। फिर डिटर्जेंट लगाकर साफ कर दें। इससे हल्के हाथों से धो लें। हल्दी या मसाले के दाग हटाने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी का घोल

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे दाग पर लगाकर 5 मिनट छोड़ दें। हल्के हाथों से धो लें।यह जिद्दी दाग हटाने के लिए बढ़िया है।

Image credits: Pinterest

मकर संक्रांति पर गुलाब लगेंगी आप ! चुनें मालविका मोहनन सी 8 Hairstyle

छोटी नाक भी दिखेगी सुंदर+शार्प, Makeup के लिए अपनाएं ये 6 Tips

1 नंबर लगेगा गोरा रंग! तन पर डालें मेहंदी रंग के सलवार Suit Designs

पिया पर छाएगा खुमार, पीली साड़ी संग चुनें कॉन्ट्रास्ट Blouse designs