Hindi

आइसक्रीम खाने के बाद ना फेंके स्टिक, इससे बनाएं 7 अमेजिंग डेकोर आइटम

Hindi

आइसक्रीम की स्टिक से बनाएं ट्री

घर पर डेकोरेटिव ट्री बनाने के लिए आप आइसक्रीम स्टिक को इस तरह से होरिजेंटल लाइन में बड़े से छोटा प्लेस करें। ऊपर एक शिमर वाला स्टार लगाएं और एक डोरी बांधकर इसे हैंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फोटो फ्रेम

आइस क्रीम स्टिक को अलग-अलग रंगों में पेंट करके आप इससे खूबसूरत सा फोटो फ्रेम भी बना सकते हैं और इसे घर के किसी वॉल पर लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्ड हाउस

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बालकनी में सुंदर-सुंदर चिड़िया आएं, तो आप रंग बिरंगी आइसक्रीम स्टिक को लेकर इस तरह का खूबसूरत सा घर बना सकते हैं और एक डोरी लगाकर इसे हैंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वॉल हैंगिंग

आइस क्रीम स्टिक से आप खूबसूरत सी वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं। आप आइसक्रीम स्टिक को अलग-अलग साइज में कट करें। इसे घर जैसे शेप में पेस्ट करें। इसके ऊपर कुछ डेकोरेटिव आइटम स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर पॉट बनाएं

आइस क्रीम स्टिक्स को ब्राउन कलर का पेंट करके आप इससे फ्लावर पॉट भी बना सकते हैं और इसमें छोटे से फ्लावर प्लांट या फिर कोई धार्मिक पौधा भी लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाउस एंटरेंस हैंगिंग

घर के बाहर आप अपने गेस्ट का वेलकम करने के लिए इस तरह की वॉल हैंगिंग भी बना सकते हैं, जिसमें अलग-अलग कलर की आइसक्रीम स्टिक अटैच की गई है और इसमें प्यारा सा कोट्स लिखा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल स्टैंड

बच्चों के लिए कुछ इनोवेटिव बनाना चाहते हैं, तो स्टिक्स को एक ग्लास की मदद से राउंड शेप में पेस्ट करें। इसके ऊपर आई और फेस बनाएं और क्यूट सा पेंसिल पेन स्टैंड बच्चों के लिए बनाएं। 

Image credits: Pinterest

जरा सी लटकन में भारी दिखेंगी इयररिंग्स, 2 ग्राम में चुनें 7 Gold हूप्स

दुल्हन की मुरीद हो जाएंगी जेठानी-सास, पहनें 7 गोल्ड गोटापट्टी लहंगे

लाडली की चेन में आ जाएगी चमक, इस बर्थडे गिफ्ट दें Gold Pendant Designs

पलक तिवारी का फैशन पुराना, यंग लेडीज Rasha Thadani से लें ब्लाउज Ideas