Hindi

जरा सी लटकन में भारी दिखेंगी इयररिंग्स, 2 ग्राम में चुनें 7 Gold हूप्स

Hindi

साउथ इंडियन हूप डिजाइन

आप बिटिया के लिए गोल्डन बाली या हूप चुनने जा रही हैं तो साउथ इंडियन डिजाइन वाले लटकन हूप खरीदें। ये दिखने में हैवी लुक देते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हार्ट लटकन वाला बाली

बिटिया के लिए बाली खरीद रही हैं तो हार्ट शेप वाली लटकन चुनें। यह दिखने में काफी फैंसी लगती हैं और आसानी से 2 ग्राम में बन भी जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

दाना वर्क झुमकी लटकन

आजकल छोटी बलियो के साथ झुमकी की लटकन भी खूब चलन में है। आपको बजट में हैवी लुक वाली ऐसी बालिया 2 ग्राम में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद नग की लटकन

अगर आपके पास गोल्डन की प्लेन बालियां पहले से हैं तो उनमें चाहे तो अलग से लटकन डलवा लें। सफेद नग वाली लटकन देखने में सोबर लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉल लटकन बालियां

छोटे साइज की बाली में बॉल डिजाइन की बड़ी लटकन छोटे-बड़े सभी फेस पर फैंसी लुक देगी। आप चाहे तो छोटे बॉल वाली डिजाइन भी पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लीफ लटकन गोल्डन बाली

गोल्डन की बालियों में ड्रॉप इयररिंग्स जैसा लुक चाहिए तो लंबी पत्ती डिजाइन की लटकन बेस्ट ऑप्शन रहेगा। आपको फ्लोरल लटकन डिजाइन भी मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

दुल्हन की मुरीद हो जाएंगी जेठानी-सास, पहनें 7 गोल्ड गोटापट्टी लहंगे

लाडली की चेन में आ जाएगी चमक, इस बर्थडे गिफ्ट दें Gold Pendant Designs

पलक तिवारी का फैशन पुराना, यंग लेडीज Rasha Thadani से लें ब्लाउज Ideas

उड़ जायेगा सासु के चेहरे का रंग ! प्रिंटेड पटोला साड़ी पहन दिखाएं शान