शादी में शीशे सा चमकना है, तो पहनें Glass Tissue Saree
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें ग्लास टिशू साड़ी के लेटेस्ट डिजाइन
सिल्क और ऑर्गेंजा टिशू तो लोगों ने बहुत पहन लिया, लेकिन आप शादी और पार्टी में कुछ नया और हटके पहनना चाह रही हैं, तो आज हम आपके लिए ग्लास टिशू की कुछ लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बूटा वर्क ग्लास टिशू साड़ी
साड़ी में आपको हैवी वर्क नहीं चाहिए तो आप इस तरह से ग्लास टिशू फैब्रिक की साड़ी में पतले बॉर्डर वर्क और बूटा के काम के साथ इस तरह की सिंपल साड़ी ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाल वर्क ग्लास टिशू साड़ी
यदि आपकी शादी होने वाली हैं या फिर न्यूली मैरिड हैं, तो ये डजाल वर्क वाली साड़ी आपके पास जरूर होनी है। ग्लास फैब्रिक में बारीकी के काम के साथ ये साड़ी बेहद खूबसूरत है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर वर्क ग्लास टिशू साड़ी
साड़ी की खूबसूरत की बात ही कुछ और है, बॉर्डर, ब्लाउज और पूरे साड़ी में नग और मोती के अलावा शीशे का काम हुआ है, जो साड़ी की चमक और खूबसूरती को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड वर्क ग्लास टिशू साड़ी
टिशी फैब्रिक की साड़ी के साथ साथ हैंड वर्क साड़ी भी आजकल बहुत ट्रेंड में है, में आपके इस खूबसूरत ग्लास टिशू साड़ी के बॉर्डर और बॉडी में हैंड वर्क का काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी बॉर्डर वर्क ग्लास टिशू साड़ी
साड़ी की ये डिजाइन भी न्यूली मैरिड गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। इसमें हैवी बॉरर्डर है, जिसमें जरी और कढ़ाई का काम हुआ, जो साड़ी की खूबसूरती को अलग लेवल पर ले जा रही है।