समधन सूटकेस देख हो जाएंगी खुश, बेटी के विदाई में दें 7 बनारसी साड़ी
Other Lifestyle Jan 10 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पर्पल हैंडक्राफ्ट पर्पल बनारसी साड़ी
गोटा पट्टी से सजी हाफ हैंडक्रॉफ्ट बनारसी साड़ी आजकल ट्रेंड में हैं। आप पर्पल कलर का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके साथ रेड या पिंक ब्लाउज जोड़े हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन बनारसी साड़ी
रेड ब्लाउज के साथ ग्रीन बनारसी साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। बेटी की विदाई में आप इस तरह की बनारसी साड़ी देकर ट्रेडिशन को संभालने का वादा ले सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक गोल्डन बॉर्डर बनारसी साड़ी
हैवी जरी वर्क से अलग बनारसी साड़ी पर लाइट डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। गोल्डन जरी वर्क से सजे बॉर्डर के साथ पिंक साड़ी काफी गॉर्जियस लुक देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक बनारसी साड़ी
ब्लैक बनारसी साड़ी फ्यूजन लुक क्रिएट करने में मदद करता है। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल फ्लावर प्रिंट बनारसी साड़ी
पर्पल कलर की फ्लावर प्रिंट बनारसी साड़ी नई नवेली दुल्हन पर काफी अच्छी लगती है। आपको इस तरह की साड़ी 10 हजार के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
तसर बनारसी साड़ी
गोल्डन और सिल्वर ज़री वर्क से सजी तसर बनारसी साड़ी बहुत ही सुंदर लुक देती है। समधन के लिए आप सूटकेस में इस तरह की साड़ी भेज सकती हैं।