गोटा पट्टी से सजी हाफ हैंडक्रॉफ्ट बनारसी साड़ी आजकल ट्रेंड में हैं। आप पर्पल कलर का ऑप्शन चुन सकती हैं। इसके साथ रेड या पिंक ब्लाउज जोड़े हैं।
रेड ब्लाउज के साथ ग्रीन बनारसी साड़ी की खूबसूरती देखते ही बनती हैं। बेटी की विदाई में आप इस तरह की बनारसी साड़ी देकर ट्रेडिशन को संभालने का वादा ले सकते हैं।
हैवी जरी वर्क से अलग बनारसी साड़ी पर लाइट डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। गोल्डन जरी वर्क से सजे बॉर्डर के साथ पिंक साड़ी काफी गॉर्जियस लुक देती है।
ब्लैक बनारसी साड़ी फ्यूजन लुक क्रिएट करने में मदद करता है। डीप नेक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ी पहनकर परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
पर्पल कलर की फ्लावर प्रिंट बनारसी साड़ी नई नवेली दुल्हन पर काफी अच्छी लगती है। आपको इस तरह की साड़ी 10 हजार के अंदर मिल जाएगी।
गोल्डन और सिल्वर ज़री वर्क से सजी तसर बनारसी साड़ी बहुत ही सुंदर लुक देती है। समधन के लिए आप सूटकेस में इस तरह की साड़ी भेज सकती हैं।