Hindi

500 रु की High-low Gown में दिखेंगी Confident, Monalisa का लुक वायरल

Hindi

मोनालिसा बनी स्टाइल आइकॉन

मोनालिसा फैशन सेंस से ऑप्शन देती  हैं।  हाल ही में High-Low Gown में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है।

Image credits: @monalisa
Hindi

स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस स्टाइल

मोनालिसा ने डार्क ब्लू हाई- लो स्लीवलैस गाउन High-low sleeveless gownमें अपना लुक फ्लान्ट किया है। लेस वर्क के लाइट डिजाइन इसे और अट्रेक्टिव बना रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

हेयरस्टाइल

मोनालिसा ने इस वेस्टर्न ड्रेस के साथ कर्ली हेयर लुक स्टाइल किया है। ये उनके एलीगेंट लुक को परफेक्शन दे रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

सिंपल मेकअप

मोनालिसा ने गाउन के साथ अपने मेकअप सटल विद नैचुरल रखा है। इसक साथ आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लक को उभार रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

ज्वेलरी एक्सेसरीज

भोजपुरी एक्ट्रेस ने अंगुलियों में रिंग्स पहनी हैं, जो उनके स्टाइलिश लुक का अट्रेक्शन बढ़ा रहीं हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

विश्वास से भरे पोज

लेटेस्ट फोटोशूट मेंं मोनालिसा ने फुल कॉन्फीडेंस के साथ पोज दिए हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर की पिक्स

मोनालिसा ने इंस्टाग्राप पर ये पिक्स शेयर की हैं। इस पर फैंस ने उन्हें ब्यूटी क्वीन का खिताब दे  दिया  है। 

Image credits: @monalisa

समधन सूटकेस देख हो जाएंगी खुश, बेटी के विदाई में दें 7 बनारसी साड़ी

लो बजट में क्वीन वाला स्टाइल ! 1k में खरीदें Floral Salwar Suit

बढ़ जाएगी हाथों की शान, ठाठ से पहनें ब्रेसलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन!

पुराना सूट करें Use, नया दुपट्टा मैच कर सहेलियों को करें Confuse