Hindi

गर्मी में फेस टैनिंग की करें छुट्टी! घर में रखा हुआ पका चावल आएगा काम

Hindi

चावल तैयार करें

चावल को नरम और गूदेदार होने तक उबालें। इसे आरामदायक तापमान तक ठंडा होने दें।

Image credits: Getty
Hindi

चावल को मसलें

उबले हुए चावल को अच्छी तरह से मैश करें, जब तक कि यह एक चिकना पेस्ट न बन जाए। सुनिश्चित करें कि कोई गांठ न रहे।

Image credits: Getty
Hindi

चेहरे पर क्लींजर लगाएं

किसी भी गंदगी या अशुद्धियों को हटाने के लिए अपने चेहरे को किसी सौम्य क्लींजर से धोएं।

Image credits: google
Hindi

चावल का पेस्ट लगाएं

चावल के पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से फैलाएं। उन एरिया पर फोकस करें जहां आप टैन को कम करना चाहते हैं या त्वचा की टोन को समान करना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

5-10 मिनट तक करें मालिश

चावल के पेस्ट से स्किन पर राउंड में लगभग 5-10 मिनट तक मालिश करें। यह डेड सेल्स को हटाने और सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है।

Image credits: freepik
Hindi

पैक को 15 मिनट लगाएं

चावल के पेस्ट को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि पोषक तत्व स्किन में एंट्री कर सकें।

Image Credits: Social media