Hindi

राजस्थान के इन 10 खूबसूरत प्लेस को देखकर बोल उठेंगे, वाह...क्या जगह है

Hindi

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने राजसी किलों महलों और बाजारों के लिए जाना जाता है। मेन अट्रैक्शन में अंबर किला, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर और नाहरगढ़ किला शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

उदयपुर

उदयपुर को "पूर्व का वेनिस" कहा जाता है। यह झीलों , महलों और रोमांटिक माहौल के लिए फेमस है। यहां पर आप सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर और शांत सहेलियों की बाड़ी शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर

भव्य मेहरानगढ़ किले का प्रभुत्व, जोधपुर अपने नीले रंग के घरों और वास्तुशिल्प भव्यता के लिए जाना जाता है। जसवंत थड़ा, उम्मेद भवन पैलेस और क्लॉक टावर देखने लायक जगह है।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर

थार रेगिस्तान के बीच स्थित जैसलमेर खूबसूरत किले के लिए फेमस है। पटवों की हवेली और नथमल की हवेली देखना ना भूलें। रेगिस्तानी सफारी के अनुभव आनंद से भर देगा।

Image credits: social media
Hindi

रणथंभौर नेशनल पार्क

भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक रणथंभौर टाइगर और अन्य जीव-जंतु के लिए फेमस हैं। यहां पर वन्यजीव सफारी का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुष्कर

अपनी पवित्र झील और ब्रह्मा मंदिर के लिए जाना जाने वाला पुष्कर भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यह शहर हर साल आयोजित होने वाले अपने पुष्कर ऊंट मेले के लिए फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

अजमेर

अजमेर मुसलमानों के लिए एक फेमस तीर्थ स्थल है। अजमेर शरीफ दरगाह के अलावा राजसी तारागढ़ किला और अना सागर झील जैसे ऐतिहासिक जगहों को आप देख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ अपने किले के लिए जाना जाता है। यह प्राचीन शहर इतिहास और राजपूत वीरता की किंवदंतियों से भरा हुआ है। पर्यटक किला परिसर का भ्रमण कर सकते है।

Image credits: social media
Hindi

माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू रेगिस्तान की गर्मी से राहत दिलाता है। मुख्य आकर्षणों में दिलवाड़ा जैन मंदिर शामिल हैं जो काफी फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

बूंदी

बूंदी भी बहुत खूबसूरत महलों, बावड़ियों और भित्तिचित्रित हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। पर्यटक बूंदी पैलेस, तारागढ़ किला और जटिल रूप से डिजाइन किए गए बावड़ियों को देख सकते हैं।

Image Credits: social media