आपको और आपके प्रियजनों को हंसी, मस्ती और रंगीन यादों से भरे दिन की शुभकामनाएं।
रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं, रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं, ये रंगो के त्योहार ही तो यादों का हिस्सा हैं, जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाती हैं।
रंग पंचमी जैसे इंद्रधनुष का प्यार, चारों तरफ है रंगों की बौछार, शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी, लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी।
कोई ने मारी पिचकारी, कोई ने लगाया गुलाल, हरा पीला या लाल रंग, जमकर मनाओ रंगो का त्योहार।
रंग पंचमी के रंग आपके जीवन को खुशियों, समृद्धि और उत्साह से भर दें। आपका दिन मंगलमय हो!आपको रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया, गोपियां हैं पीछे आगे किशन कन्हैया, भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई, वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आये।
रंग पंचमी की भावना आपके दिल को खुशियों से, आपके घर को गर्मजोशी से और आपके जीवन को खुशियों के रंगों से भर दें।
रंगों से सजे सभी का द्वार, किशन कन्हैया बंसी बजाये, हो जगत उद्धार, शुभ हो रंगपंचमी का त्योहार।
चलो खेले ऐसे रंग, ना कर पाये कोई भेद, मिल जाए जब दिल से दिल, तब सजे खुशियां हर एक दिन।
आया है रंगों का त्योहार, भर रखे हैं रंग बेशुमार, बस आ जाये गली में यार, तो देखना नहीं छोड़ेंगे इस बार। हैप्पी रंग पंचमी