बोल्ड से ब्यूटी तक..50+की औरतों के लिए बेस्ट है तब्बू के ये 10 ड्रेस
Hindi

बोल्ड से ब्यूटी तक..50+की औरतों के लिए बेस्ट है तब्बू के ये 10 ड्रेस

क्रू में तब्बू का निराला अंदाजा
Hindi

क्रू में तब्बू का निराला अंदाजा

लंबे वक्त बाद तब्बू ‘क्रू’ मूवी में नजर आई हैं। इसमें उनका काफी  बोल्ड रोल है। करीना और कृति सेनन के साथ वो शानदार रोल में दिख रही हैं।

Image credits: Instagram
52 की तब्बू आज भी हसीन
Hindi

52 की तब्बू आज भी हसीन

52 साल की तब्बू ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि अपनी पर्सनालिटी की वजह से चर्चा में रहती हैं। बेहतरीन अदाकारा इस उम्र में भी फिट और स्टाइलिश है। आप उनके कुछ लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
सिल्क लहंगा में तब्बू
Hindi

सिल्क लहंगा में तब्बू

प्लेन गोल्डन सिल्क लहंगा में तब्बू बहुत ही हसीन लग रही हैं। बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बिकिनी ब्लाउज विद चीता प्रिंट साड़ी

तब्बू चीता प्रिंट साड़ी के सात बिकिनी ब्लाउज को पहनी हैं। वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। अगर आपका भी फिगर एक्ट्रेस की तरह है तो इस लुक को रिक्रिएट कर सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ड्रेस

ब्लैक वनपीस ड्रेस में साइड से गोल्डन फैब्रिक लगया गया है जो काफी डैशिंग लुक क्रिएट कर रहा है। यंग गर्ल पर इस तरह के आउटफिट काफी जचेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक ब्लॉक साड़ी

ब्लैक कलर के साड़ी पर ब्लॉक सीक्वेंस वर्क किया गया है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। अगर आप ब्लैक प्लेन साड़ी नहीं पसंद करती है तो फिस तरह के साड़ी को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ड्रेस

समर के लिए ‘विरासत’ एक्ट्रेस की यह व्हाइट ड्रेस परफेक्ट है। इस तरह के आउटफिट में ना सिर्फ आप कंपर्टेबल और स्टाइलिश रहेंगी, बल्कि गर्मी भी नहीं लगेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स गाउन

लाइट ग्रीन कलर के पफ स्लीव्स गाउन में तब्बू बहुत ही सुंदर लग रही हैं। मिनिमल मेकअप और स्मोकी आइज से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी

रॉयल ब्लू कलर के सीक्वेंस साड़ी में तब्बू के उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। वेडिंग सीजन के लिए एक्ट्रेस का लुक बहुत ही सही रहेगा। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लैक ड्रेस

ब्लैक ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह मोटापे को छुपा देती है। दूसरा यह काफी ऑसम लुक पहनने वाले को देती है। आप भी अपने वार्डरोब में तब्बू की तरह ड्रेस रख सकती हैं।

Image credits: Social Media

रमजान में ट्राई करें ये 8 झालर मेहंदी डिजाइन, हाथों को देंगे गजब लुक

Navratri 2024 में समर फैशन रहेगा हाई, 9 दिन पहनें 9 रंग की साड़ियां

जैस्मिन की तरह लगेंगी कमसिन, जब पहनेगी 8 पंजाबी स्टाइल सूट

मन को करना है मगन, तो अरुणाचल प्रदेश के इन 9 जगहों को करें एक्सप्लोर