जैस्मिन की तरह लगेंगी कमसिन, जब पहनेगी 8 पंजाबी स्टाइल सूट
Hindi

जैस्मिन की तरह लगेंगी कमसिन, जब पहनेगी 8 पंजाबी स्टाइल सूट

जैस्मिन की तरह लगे पंजाबी कुड़ी
Hindi

जैस्मिन की तरह लगे पंजाबी कुड़ी

आप एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तरह एकदम पंजाबी कुड़ी लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का पीच कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं और इसके साथ चोटी में परांदा लगाएं और सिर पर चुन्नी लें।

Image credits: Instagram
गुलाबी सूट में लगेंगी गुलाबो
Hindi

गुलाबी सूट में लगेंगी गुलाबो

जैस्मिन भसीन के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह ब्राइट पिंक कलर का बेहद खूबसूरत कुर्ता पहनी हुई है। इसके ऊपर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
मिरर वर्क सूट
Hindi

मिरर वर्क सूट

गर्ल्स पर लाइट शेड में इस तरीके का मिरर वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स का सूट भी बहुत खूबसूरत लगता है। इसके साथ सेम कलर की चुन्नी डालें और केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन शरारा कुर्ता

जैस्मिन भसीन की तरह आप इस तरीके का शॉर्ट नियॉन कलर का कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का शरारा कैरी करें और एकदम पंजाबी कुड़ी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप वाला कुर्ता करें ट्राई

जैस्मिन भसीन के इस सूट को भी यंग गर्ल्स पहन सकती हैं। जैसे उन्होंने मैरून कलर का प्रिंटेड स्ट्रैप वाला शॉर्ट कुर्ता पहना है और उसके साथ घेरदार स्कर्ट कैरी कर नेट की चुन्नी डाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

पार्टी वियर शरारा सूट

यंग गर्ल्स अगर किसी पार्टी में जा रही हैं, तो जैस्मिन भसीन की तरह हैवी वर्क किया हुआ मोटे स्ट्रैप वाला शॉर्ट कुर्ता और लेयर शरारा कैरी कर सकती है। इसके साथ फ्रिल वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क सूट

रॉयल लुक के लिए आप मस्टर्ड कलर का सिल्क फैब्रिक में फुल स्लीव्स का सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ कुंदन वर्क की हैवी ज्वेलरी, इयररिंग्स और पासा पहनकर एकदम पंजाबी कुड़ी लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

मन को करना है मगन, तो अरुणाचल प्रदेश के इन 9 जगहों को करें एक्सप्लोर

बाली उमर में गिरेंगी बिजलियां,जब चुनेंगी सुहाना खान सी 8 ब्लाउज डिजाइन

अल्लाह के इबादत में लगेगा मन, जब पहनेंगी ये 10 सिंपल कॉटन सलवार सूट

Good Friday: गुड़ फ्राइडे पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें ये मैसेज