Good Friday: गुड़ फ्राइडे पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें ये मैसेज
Other Lifestyle Mar 28 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे
इस गुड फ्राइडे पर आपको शांति, प्रेम और आशीर्वाद की शुभकामनाएं। प्रभु की कृपा आप और आपके प्रियजनों पर बनी रहे।
Image credits: adobe stock
Hindi
Happy Good Friday 2024
भगवान ने हमारे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे मैसेज
भगवान यीशु ने जो बलिदान दिया वह आपको कृतज्ञता और शांति से भर दें। Happy Good Friday
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे मैसेज इन हिंदी
हमें आशा है कि इस गुड फ्राइडे पर क्राइस्ट का क्रॉस आपके लिए प्रेरणा और शक्ति का स्रोत बनें।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी गुड फ्राइडे 2024
गुड फ्राइडे की भावना आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव, आशा और नई उम्मीदें लाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे ग्रीटिंग्स इन हिंदी
क्रूस पर यीशु मसीह का बलिदान, हमें अपने जीवन को प्रेम, करुणा और निःस्वार्थ भाव से जीने के लिए प्रेरित करता रहेगा। आपको इस दिन पर की यीशु मसीह का आशीर्वाद मिलें।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे व्हाट्सएप स्टेटस
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों, लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है। प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे फेसबुक स्टेटस
जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है, शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है, नेकी से नेकी की दुआ करना, खुदा से हर वक्त दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे इंस्टा स्टोरी
सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं, जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं। क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं।
Image credits: adobe stock
Hindi
गुड फ्राइडे इमेज
अगर प्रभु नहीं है तो उसका जिक्र क्यों और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्यों हैप्पी गुड फ्राइडे