Hindi

मैक्सी में लगेंगी सेक्सी, गर्मियों में पहने फ्लोरल प्रिंट 8 maxi dress

Hindi

लैवेंडर कलर की मैक्सी ड्रेस

खुशी कपूर के इस लुक को यंग गर्ल्स रीक्रिएट कर सकती है, जिसमें वह पफ स्लीव्स लैवेंडर कलर की फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस पहनी है। इसमें एक हाई-थाई स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

कियारा का मैक्सी ड्रेस लुक

कियारा आडवाणी की तरह आप व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस पहन सकते हैं, जिसमें स्लीव्स की जगह 2 स्ट्रैप्स दिए हुए हैं और इस लुक में वह बहुत ही स्टाइलिश लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस

समर में कूल और कंफर्टेबल रहने के लिए आप दीपिका पादुकोण की तरह व्हाइट एंड ब्लैक पोल्का डॉट ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जो ऑफ शोल्डर पैटर्न की है।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव्स लॉन्ग मैक्सी ड्रेस

कृति सेनन की तरह आप लाइट शेड में फ्लोरल प्रिंट लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहन सकते हैं, जिसमें लॉन्ग स्लीव्स दी हुई है और इसके साथ उन्होंने बहुत सिंपल लुक अपनाया है।

Image credits: social media
Hindi

हाई थाई स्लिट मैक्सी ड्रेस

समर में येलो कलर बहुत ही वाइब्रेंट लगता है। जैसे मोनी रॉय ने येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस कैरी की है, जिसमें एक थाई स्लिट दिया हुआ है और ब्रेस्ट के पास रफल स्टाइल है।

Image credits: social media
Hindi

शेडेड मैक्सी ड्रेस

अगर आपको रंगों से खेलने का बहुत शौक है, तो आप कियारा आडवाणी की तरह इस तरह की रेनबो कलर की मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं, जो हॉल्टर नेक है और नी लेंथ है।

Image credits: social media
Hindi

एनिमल प्रिंट फ्लोरल ड्रेस

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की तरह आप ब्लू बेस में ब्लैक एनिमल प्रिंट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हैट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media

दीदी के देवर पर डालने हैं डोरे, तो पहनें मृणाल ठाकुर जैसे 8 लहंगे

'सौतन-सहेली' होंगी Jealous, पहने तो अनीता हसनंदानी जैसे 8 सैसी ब्लाउज

Eid 2024 पर पहनें अदिति राव सी 10 लेटेस्ट सूट, इश्क का बढ़ जाएगा पारा

गोल्डन गोटा से सजाएं पुराने एथनिक ड्रेस, सेट करेगा नया ट्रेंड