ईद पर आप एक रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो फिर अदिति राव हैदरी के इस सिल्क घेरेदार सूट से आइडिया ले सकती हैं। फुल स्लीव्स में बने इस ड्यूल गोल्डन सूट से नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा।
अगर आप ट्रेडिशनल सूट पहनकर बोर हो गई हैं। तो पेश है यह फ्यूजन सूट डिजाइन। जिस पर सीक्वेंस वर्क के साथ-साथ खूबसूरत फ्लावर प्रिंट किया गया है। आप इस यूनिक लुक को चुन सकती हैं।
पिंक कलर के अनारकली सूट पर खूबसूरत गोल्डन प्रिंट किया गया है। रेड दुपट्टे के साथ सिद्धार्थ की दुल्हन ने लुक पूरा किया है। ईद पर आप इस लेटेस्ट डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लैक कलर सूट पहनने के बाद एक अलग ही निखार चेहरे पर दिखता है। इस तरह के ड्रेस में आप पतली लगती हैं। क्लोसेट में एक सूट ऐसा होना चाहिए।
रेड अनारकली सूट पर हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया है। इस हैवी सूट को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे किसी भी मौके पर पहनकर क्वीन लुक पा सकती हैं।
एलिगेंट सा लुक क्रिएट करने के लिए आप अदिति की तरह बनारसी सूट टेलर से बनवा सकती हैं। ग्रीन कलर का यह बनारसी सूट ईद के त्योहार के लिए परफेक्ट ड्रेस है।
अदिति राव गुलाबी सूट में बिल्कुल गुलाब की तरह खिल रही हैं। सूट पर खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। इस तरह के सूट आपको 2 से 3 हजार में मिल जाएंगे।
ऑरेंज कलर के स्ट्रेट सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है। आप अगर ईद पर कुछ लाइट सा पहनना चाहती हैं जो आपको डैसिंग लुक दें तो फिर इस तरह के सूट की खरीदारी अभी से कर लें।
अंगरखा स्टाइल में बने सूट के साथ शरारा काफी जच रहा है। फ्लोरल प्रिटेंड सूट को आप समर में रिक्रिएट कर सकती हैं।
वेलवेट सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह के हैवी सूट को खरीद कर वार्डरोब में रख लें। शादी हो या फिर त्योहार इसे पहनकर स्टाइल करें।