Hindi

Eid 2024 पर पहनें अदिति राव सी 10 लेटेस्ट सूट, इश्क का बढ़ जाएगा पारा

Hindi

अदिति राव हैदरी का रॉयल अंदाज

ईद पर आप एक रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो फिर अदिति राव हैदरी के इस सिल्क घेरेदार सूट से आइडिया ले सकती हैं। फुल स्लीव्स में बने इस ड्यूल गोल्डन सूट से नजर हटाना मुश्किल हो जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्यूजन सूट डिजाइन

अगर आप ट्रेडिशनल सूट पहनकर बोर हो गई हैं। तो पेश है यह फ्यूजन सूट डिजाइन। जिस पर सीक्वेंस वर्क के साथ-साथ खूबसूरत फ्लावर प्रिंट किया गया है। आप इस यूनिक लुक को चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक गोल्डन अनारकली सूट

पिंक कलर के अनारकली सूट पर खूबसूरत गोल्डन प्रिंट किया गया है। रेड दुपट्टे के साथ सिद्धार्थ की दुल्हन ने लुक पूरा किया है। ईद पर आप इस लेटेस्ट डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक अनारकली सूट

फुल स्लीव्स ब्लैक कलर सूट पहनने के बाद एक अलग ही निखार चेहरे पर दिखता है। इस तरह के ड्रेस में आप पतली लगती हैं। क्लोसेट में एक सूट ऐसा होना चाहिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

रेड अनारकली सूट पर हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया है। इस हैवी सूट को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इसे किसी भी मौके पर पहनकर क्वीन लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सूट

एलिगेंट सा लुक क्रिएट करने के लिए आप अदिति की तरह बनारसी सूट टेलर से बनवा सकती हैं। ग्रीन कलर का यह बनारसी सूट ईद के त्योहार के लिए परफेक्ट ड्रेस है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी मिरर वर्क ड्रेस

अदिति राव गुलाबी सूट में बिल्कुल गुलाब की तरह खिल रही हैं। सूट पर खूबसूरत मिरर वर्क किया गया है। इस तरह के सूट आपको 2 से 3 हजार में मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज सूट

ऑरेंज कलर के स्ट्रेट सूट पर गोल्डन वर्क किया गया है। आप अगर ईद पर कुछ लाइट सा पहनना चाहती हैं जो आपको डैसिंग लुक दें तो फिर इस तरह के सूट की खरीदारी अभी से कर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट

अंगरखा स्टाइल में बने सूट के साथ शरारा काफी जच रहा है। फ्लोरल प्रिटेंड सूट को आप समर में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क वेलवेल सूट

वेलवेट सूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। आप इस तरह के हैवी सूट को खरीद कर वार्डरोब में रख लें। शादी हो या फिर त्योहार इसे पहनकर स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram

गोल्डन गोटा से सजाएं पुराने एथनिक ड्रेस, सेट करेगा नया ट्रेंड

Ram Navami 2024 पर पहनें 7 रंग की बनारसी साड़ी, दिखेगी सीता सी सादगी!

नीता अंबानी अपनी समधन स्वाति पीरामल से इस मामले में हैं कई कोस पीछे

Chaitra Navratri 2024 में चुनें 9 रंग के अनारकली, माता की होगी कृपा!