नीता अंबानी अपनी समधन स्वाति पीरामल से इस मामले में हैं कई कोस पीछे
Other Lifestyle Mar 28 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ईशा अंबानी की सास का जन्मदिन
ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल 28 मार्च को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनकी उपलब्धि के बारे में बात करें।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी की समधन बहुत बड़ी हस्ती
पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी स्वाति पीरामल 2010-14 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं।वो काउंसिल ऑफ ट्रेड फॉर पीएम और साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल की मेंबर रह चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
पीरामल ग्रुप से हैं स्वाति जुड़ी
डॉ स्वाति पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन हैं। वो पीरामल फाउंडेशन की निदेशक हैं। मुकेश अंबानी की समधन कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्रांस ने भी किया है सम्मानित
स्वाति पीरामल को भारत के बाहर में अवार्ड से नवाजा जा चुका है। फ्रांस ने डॉ पीरामल को अपने देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है।
Image credits: social media
Hindi
शादी और बच्चे होने पर भी नहीं रुकीं
डॉ स्वाति जब 38 साल की थी और दो बच्चों की मां थी तब उन्होंने हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से अपनी पढ़ाई पूरी की। एजुकेशन के मामले में नीता अंबानी से कई कोस आगे हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टाइल में भी हैं आगे
डॉ स्वाति भले ही एक बड़ी साइंटिस्ट और बिजनेसवूमन हैं। लेकिन वेस्टर्न ड्रेस की बजाय वो इंडियन आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। हाथ से बनी हुई साड़ी उन्हें पहनना काफी पसंद है।
Image credits: social media
Hindi
नीता अंबानी की तरह टेक्सटाइल को देती हैं बढ़ावा
स्वाति अपनी समधन नीता अंबानी की तरह ही टेक्सटाइल को वो अपनी विरासत का एक हिस्सा मानती हैं इसलिए वो जहां भी जाती हैं टेक्सटाइल को बढ़ावा देने की कोशिश करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्पिरिचुअल हैं काफी स्वाति
डॉ पीरामल काफी स्पिरिचुअल भी हैं। वो अपने गार्डन में काशी विश्वनाथ मंदिर, कामाख्या मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर के छोटे प्रतिरूप बनवाई हैं। उनके गार्डन में कई वैराइटी वाले फूल हैं।