ईशा अंबानी की सास स्वाति पीरामल 28 मार्च को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम उनकी उपलब्धि के बारे में बात करें।
पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी स्वाति पीरामल 2010-14 तक पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ काम कर चुकी हैं।वो काउंसिल ऑफ ट्रेड फॉर पीएम और साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल की मेंबर रह चुकी हैं।
डॉ स्वाति पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन हैं। वो पीरामल फाउंडेशन की निदेशक हैं। मुकेश अंबानी की समधन कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
स्वाति पीरामल को भारत के बाहर में अवार्ड से नवाजा जा चुका है। फ्रांस ने डॉ पीरामल को अपने देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है।
डॉ स्वाति जब 38 साल की थी और दो बच्चों की मां थी तब उन्होंने हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से अपनी पढ़ाई पूरी की। एजुकेशन के मामले में नीता अंबानी से कई कोस आगे हैं।
डॉ स्वाति भले ही एक बड़ी साइंटिस्ट और बिजनेसवूमन हैं। लेकिन वेस्टर्न ड्रेस की बजाय वो इंडियन आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। हाथ से बनी हुई साड़ी उन्हें पहनना काफी पसंद है।
स्वाति अपनी समधन नीता अंबानी की तरह ही टेक्सटाइल को वो अपनी विरासत का एक हिस्सा मानती हैं इसलिए वो जहां भी जाती हैं टेक्सटाइल को बढ़ावा देने की कोशिश करती हैं।
डॉ पीरामल काफी स्पिरिचुअल भी हैं। वो अपने गार्डन में काशी विश्वनाथ मंदिर, कामाख्या मंदिर, जगन्नाथ पुरी मंदिर के छोटे प्रतिरूप बनवाई हैं। उनके गार्डन में कई वैराइटी वाले फूल हैं।