अगर थोड़ा फैंसी लुक वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके पास शिमर फैब्रिक की साड़ी है, तो उसके साथ इस तरह का ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा।
अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो आप उसके साथ इस तरह का चोलीकट गोल्डन ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। आजकल चोली कट गोल्डन ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है।
इस तरह के हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज काफी स्टनिंग लगते हैं। इसके साथ आप कोई फैंसी सी स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। आजकल बटरफ्लाई या फ्रिंज कट ब्लाउज स्लीव्स बनवा सकती हैं।
आप भी अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्लाउज डिजाइन करवा रही हैं, तो ऐसे ट्यूब स्टाइल बैलून स्लीव ब्लाउज से आइडिया ले सकती हैं। ये काफी डिफरेंट स्टाइल देते हैं।
आप बिल्कुल सिंपल गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसके साथ आप डीप नेक भी बनवा सकती हैं। आजकल नॉट वाले ब्लाउज काफी फेमस हो रहे हैं।
आप अपनी पसंद के मुताबिक ब्रालेट में हाफ स्लीव्ज या फुल स्लीव्ज बनवा सकती हैं। ब्रालेट स्टाइल वाले डीपनेक ब्लाउज हमेशा ग्लैमरल लुक देते हैं।
अगर आप बनारसी की कोई सिंपल सी साड़ी में बहुत अच्छा लुक पाना चाहती हैं, तो प्लंजिंग नेकलाइन वाला रेगुलर ब्लाउज डिजाइन ट्राई करना चाहिए। प्लंजिंग नेकलाइन आपको स्टाइल लुक देगी।