IPL मैच में पहन जाए दीपक चाहर की बहन की तरह 8 ड्रेस, पलटकर देखेंगे सब
Other Lifestyle Mar 27 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है मालती चाहर
मालती चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर दीपक चाहर की बहन है, जो एक एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आईपीएल मैच में पहने मालती की तरह ड्रेस
अगर आप भी इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देखने जा रहे हैं और कुछ स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो मालती की तरह इस तरीके का डेनिम शॉर्ट्स और शॉर्ट टॉप कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रिप्ड डेनिम विद जैकेट
IPL के दौरान अगर आप एकदम कंफर्टेबल लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्लू रिप्ड डेनिम, पर्पल क्रॉप टॉप और उसके ऊपर व्हाइट कलर की कॉटन जैकेट कैरी करके एकदम क्यूट लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्पोर्टी लुक करें ट्राई
मालती चाहर की तरह आप आईपीएल मैच देखने के दौरान स्पोर्टी लुक भी अपना सकती हैं। जैसे उन्होंने नियॉन कलर के टाइट्स, स्पोर्ट्स ब्रा और अपर जैकेट कैरी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो टॉप एंड ब्लैक पैंट
अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने के लिए जा रही हैं, तो येलो कलर पहनना तो बनता है। आप येलो लूज टॉप के साथ ब्लैक कलर का ट्राउजर या लोअर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
मालती के इस लुक को भी आप रीक्रिएट करके स्टाइलिश लग सकती हैं। उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है और बालों में वेट लुक अपनाया है और हूप्स इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रिल ड्रेस
मालती की तरह ग्लैमरस और सेक्सी दिखने के लिए आप लाइट पिंक कलर की स्ट्रैप वाली ड्रेस कैरी कर सकती हैं, जिसमें नीचे फ्रिल्स दी हुई है, जो इस ड्रेस को बहुत ही खूबसूरत लुक दे रही है।