Hindi

आलू से टमाटर तक किचन की ये चीजें मिनटों में दूर कर देगी Summer Tan

Hindi

खीरा

खीरे में कूलिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो सनबर्न को कम करने और टैन को कम करने में मदद कर सकते हैं। आप डायरेक्ट ही इफेक्टेड एरिया पर खीरे के टुकड़े या खीरे का रस लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जिसमें नेचुरल स्किन को गोरा करने वाले गुण होते हैं। त्वचा पर टमाटर का पल्प या टमाटर का रस लगाने से टैन को कम और स्किन टोन ईवन करने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नींबू

नींबू का रस विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है, जो नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है। त्वचा पर नींबू का रस लगाने से टैन को हल्का करने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

आलू

आलू में एंजाइम और विटामिन सी होते हैं जो टैन को हल्का करते हैं। त्वचा पर आलू के टुकड़े या आलू का रस लगाने से टैन को कम करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पपीता

पपीते में पपेन जैसे एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन सेल्स को हटाने और टैन कम करने में मदद करते हैं। टैन को कम करने के लिए पके पपीते को मैश करें और इसे फेस पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर होती है, जो त्वचा को रिजूवनेट और टैन को कम करने में मदद कर सकती है। स्ट्रॉबेरी को मैश करें और उसके गूदे को स्किन पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

संतरा

संतरे विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो टैन को हल्का करने में मदद करता है। आप स्किन पर संतरे का रस या संतरे के छिलके के पाउडर को दही के साथ मिलाकर फेस पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

एलोवेरा

एलोवेरा में सूदिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो सनबर्न को शांत करने और टैन को कम करने में मदद कर सकते हैं। टैन को कम करने के लिए ताजा एलोवेरा जेल को सीधे त्वचा पर लगाएं।

Image credits: Freepik

ब्लाउज को लेकर नीता अंबानी की सोच पुरानी, डिजाइन में नहीं कोई छेड़छाड़

26 हो या 36... हर कमर साइज में जचेंगी ये शॉर्ट स्कर्ट डिजाइंस

ससुराल में लगेंगी संस्कारी बहू, पहनें ये 8 तरह से साड़ी-ब्लाउज

तापसी की तरह लगेंगी सेक्सी, पहनकर तो देखें ऐसी 8 साड़ी