ससुराल में कोशिश करना चाहिए कि साड़ी को ट्रेडिशनल स्टाइल में कैरी करें। हाफ स्लीव्स और शॉर्ट नेकलाइन की ब्लाउज पहनें। इसके साथ अपने रंग के अनुसार साड़ी कलर चुनें।
अगर आप पर्व त्योहार में ससुराल में जाती है तो फिर सिल्क की साड़ी का चुनाव करें। इसके साथ लुक में चार-चांद लगाने के लिए हैवी नेकलेस, बालों में गजरा को जगह दें।
अगर आपको ससुराल में कुछ लाइट सा पहनना है तो ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर खूबसूरत लुक एक्ट्रेस की तरह क्रिएट कर सकती हैं।
ससुराल में अगर देवर या ननद की शादी में शामिल हो रही हैं। तो फिर हल्की साड़ी की बजाय बनारसी या कांजीवरम साड़ी पहनें। ये काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करता है।
येलो कांजीवरम साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी काफी सुंदर लगती है। आप चाहें तो इस लुक को भी रिक्रिएट करके सासू मां की तारीफ पा सकती हैं।
हाफ स्लीव्स की जह पफ स्लीव्स ब्लाउज आप लाइट साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज के साथ आप पूरे पल्लू में साड़ी लें।
अगर आप ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनना चाहती है तो फिर इसके साथ चिकनकारी फुल स्लीव्स ब्लाउज चुनें। इससे स्टाइल में भी कमी नहीं आएगी और ट्रेडिशनल लुक भी क्रिएट करेंगी।