इस देश के नागरिक हैं ईशा और आकाश अंबानी, नाम में भी छुपी ये कहानी
Other Lifestyle Mar 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
नीता अंबानी के लाडले हैं ईशा-आकाश
ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ट्विंस हैं। 23 अक्टूबर 1991 को उनका जन्म US में हुआ था। दोनों प्रीमैच्योर थे। लेकिन आज रिलायंस इंडस्ट्री के सबसे होनहार शख्सियत में से एक बन चुके हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी ने सुनाई इनके जन्म की कहानी
ईशा और आकाश अंबानी IVF से हुए है। अमेरिका में जब वो थी तब अचानक लेबरपेन हुआ और इनका जन्म हुआ। उस वक्त मुकेश अंबानी मौजूद नहीं थे।
Image credits: Social media
Hindi
ऐसे मिली मुकेश को खुशखबरी
नीता अंबानी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि वो और मुकेश यूएस गए थे। मुकेश उन्हें छोड़कर इंडिया के एयरपोर्ट पर लैंड किए ही थे तभी उनके पास जल्द वापस लौटने का कॉल गया।
Image credits: Getty
Hindi
फ्लाइट में मिली गुड न्यूज
मुकेश उल्टे पैर अपनी मां कोकिलाबेन और डॉक्टर फिरोजा को लेकर फ्लाइट में बैठें। वो फ्लाइट में ही थे तभी उनके पास मैसेज गया कि बधाई हो आप ट्विंस बच्चों के पापा बन गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मुकेश ने रखा बच्चों के नाम
नीता बताती हैं कि उन्होंने कहा कि वो जब फ्लाइट में पहाड़ों की चोटी से गुजर रहे थे तब उन्हें खुशखबरी मिली। इसलिए बेटी का नाम ईशा रखा जिसका मतलब पहाड़ों की देवी है।
Image credits: Instagram
Hindi
आकाश को लेकर कही ये बात
वहीं, जब वो फ्लाइट में थे तब धरती से ऊपर थे। इसलिए उन्होंने बेटे का नाम आकाश रखा। ईशा और आकाश के होने पर अंबानी फैमिली में खुशी तैर गई थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
अमेरिका में पैदा होने से मिली नागरिकता
ईशा और आकाश अमेरिका में हुए थे। इसलिए उनके पास यूएस की नागरिकता है। वहीं ईशा के दोनों बच्चें आद्या और कृष्णा हैं जिन्हें यूएस की नागरिकता है।